रोमन रेंस और डीन एंब्रोज(जॉन मोक्सली) का इतिहास WWE में बहुत ही शानदार रहा है। डीन एंब्रोज अब AEW का हिस्सा है। वहीं रोमन रेंस अभी WWE में राज कर रहे हैं। हाल ही में Sports Illustrated को डीन एंब्रोज ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां कई मुद्दों पर उन्होंने बात की। रोमन रेंस को लेकर डीन एंब्रोज ने इस इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया। रोमन रेंस को लेकर ये बयान चौंकाने वाला रहा।
ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब जॉन सीना ने WWE में अपने दुश्मनों की जमकर तारीफ की
रोमन रेंस को लेकर बड़ी बात
रोमन रेंस और डीन एंब्रोज अलग-अलग कंपनी में काम कर रहे हैं। शील्ड मेंबर्स में रहते हुए दोनों ने शानदार काम किया और अपना नाम कमाया। रोमन रेंस और डीन एंब्रोज इस समय अपनी कंपनी में टॉप के चैंपियन है। अब फैंस इनकी तुलना भी कर रहे हैं। लेकिन डीन एंब्रोज इस बात पर बिल्कुल भी फोकस नहीं कर रहे हैं कि उनके पुराने साथी क्या कर रहे हैं। ये बात खुद डीन एंब्रोज ने इंटरव्यू में बता दी है।
डीन एंब्रोज ने रोमन रेंस से तुलना को लेकर इस इंटरव्यू में कहा,
मैं अपने आप की किसी और से तुलना नहीं करता हूं। मेरे लिए सिर्फ ये है कि मैं क्या कर सकता हूं और जो मुझे आगे दिखता है उसकी तरफ ही मैं जाता हूं। रिंग में मेरे दिमाग में जो आता है वो मैं करता हूं। अपना अपने विजन को क्रिएट करना चाहता हूं। तो मैं इस हिसाब से किसी और से तुलना नहीं करता हूं।
डीन एंब्रोज इस समय AEW में टॉप के सुपरस्टार हैं। वहीं रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन है। कई बार इंटरव्यू में डीन एंब्रोज से सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को लेकर बात की जाती है। डीन एंब्रोज इस बारे में साफ बोल देते हैं कि वो किसी और से तुलना नहीं करते हैं औऱ किसी और से उन्हें कोई मतलब नहीं है। पिछले साल AEW में डीन एंब्रोज चले गए थे। इसके बाद विंस मैकमैहन और क्रिएटिव टीम को लेकर काफी गुस्से में हमेशा डीन एंब्रोज नजर आए। सभी इंटरव्यू में वो इस बात की बुराई करते रहते हैं।
रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने WWE में बहुत नाम कमाया है। शील्ड फैक्शन आज भी सभी की जुबान पर रहती है। सिंगल रन में भी इन तीनों ने जबरदस्त काम किया।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका ड्राफ्ट 2020 के दौरान ब्रांड बदलकर WWE ने बहुत बड़ी गलती की