#2 डीन रोमन पर वार करके शील्ड को छोड़ देते हैं
डीन का किरदार ही कुछ ऐसा है कि वो कुछ भी करें अच्छा लगता है, फिर चाहे वो डीन का सैथ पर वार हो या इस साल समरस्लैम में उनके इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच को बचाने की कोशिश हो।
अगर WWE रोमन को बेहतर करना चाहती है और ये चाहती है कि बिग डॉग को वो पुश मिले तो डीन को रोमन पर वार करना चाहिए। रोमन इस समय यूनिवर्सल चैंपियन हैं और अगर डीन इस कहानी का हिस्सा बनते हैं तो वो इस चैंपियनशिप के फिउड और रोमन दोनों को फायदा पहुचाएंगे। ये फिउड 'बेस्ट फ़ॉर बिज़नस' है।
Published 26 Sep 2018, 13:10 IST