35 साल की उम्र में फेमस स्टार ने 'संन्यास' का ऐलान कर फैंस को दिया झटका, हाल ही में WWE के पूर्व चैंपियन से मिली थी हार

WWE
WWE सुपरस्टार ने कुछ समय पहले दी थी करारी हार (Photo: WWE.com)

Former Champion Stepping Away From Wrestling: WWE Raw में लायरा वैल्किरिया (Lyra Valkyria) इस समय अच्छा काम कर रही हैं। 2024 उनके लिए बढ़िया रहा है। कुछ शानदार मैचों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी है। लायरा ने ये बता दिया है कि वो आगे जाकर धमाकेदार काम करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। खैर हाल ही में उनका 35 साल की इंडिपेंडेंट रेसलर डेबी कीटल के साथ मुकाबला भी हुआ था। अब कीटल को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। इतनी छोटी उम्र में उन्होंने फिलहाल रिंग से दूर जाने का फैसला किया है। शायद उनके इस बड़े कदम से फैंस को बड़ा झटका लगा होगा।

Ad

डेबी कीटल ने 10 जनवरी को अपनी टैग टीम पार्टनर अनीता वॉन के साथ Wrestle Queendom 7 इवेंट में प्रो रेसलिंग ईवीई टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की थी। दोनों को हार्ले हेडसन और लूसी स्काई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, मुकाबले में सभी स्टार्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया था। मैच के बाद कीटल ने माइक पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वो अभी रेसलिंग से दूर जा रही हैं।

अब सोशल मीडिया के जरिए डेबी कीटल ने अपनी पूरी बात क्लियर की है। कीटल अभी रिंग से दूर जा रही हैं लेकिन उन्होंने फ्यूचर में वापसी के संकेत भी दिए हैं। फैंस भविष्य में दोबारा उनका जलवा रिंग में देख सकते हैं।

Ad

लायरा वैल्किरिया और डेबी कीटल का मुकाबला हाल ही में OTT The Dream Before Christmas इवेंट में हुआ था। दोनों ने अपने तगड़े एक्शन से फैंस की खूब वाहवाही लूटी। वैल्किरिया ने अंत में बड़ी जीत हासिल की थी। कीटल का रेसलिंग बिजनेस में आगे क्या फ्यूचर क्या होगा ये किसी को पता नहीं है। ऐसा लगता है कि अब शायद उनकी वापसी संभव नहीं हो पाएगी।

साल 2024 में WWE सुपरस्टार लायरा वैल्किरिया को मिली थी बड़ी सफलता

पिछले साल पूर्व NXT चैंपियन लायरा वैल्किरिया को WWE द्वारा उनकी मेहनत का फल दिया गया था। ड्राफ्ट में उन्हें रेड ब्रांड में चुना गया। लायरा के इसके बाद खुशी से आंसू छलक पड़े थे। उन्होंने बैकस्टेज इंटरव्यू में मेन रोस्टर के विमेंस डिवीजन को चेतावनी भी थी। लायरा को बहुत जल्द ट्रिपल एच और उनकी टीम द्वारा बड़ा पुश दिया जा सकता है। ऐसा हुआ तो फिर ये उनके करियर के लिए बहुत अच्छी बात होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications