WWE हॉल ऑफ फेमर डायमंड डैलस पेज (Diamond Dallas Page) का मानना है कि अगर ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) हील टर्न ले लेते हैं और वो उनके मैनेजर बन जाते हैं तो मैकइंटायर काफी शानदार लगेंगे। ड्रू मैकइंटायर ने Royal Rumble 2020 जीतने और WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराने के बाद खुद को WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक साबित किया है। देखा जाए तो मैकइंटायर को हील के रूप में परफॉर्म किये हुए लंबा वक्त बीत चुका है और यह देखना रोचक होगा कि वो आने वाले समय में अपने कैरेक्टर में बदलाव करते हैं या नहीं। View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते The Bro Show पर होस्ट डॉक्टर क्रिस फीदरस्टोन ने डायमंड डैलस पेज से पूछा कि वो किसे प्रो रेसलिंग में मैनेज करना चाहेंगे। इसके जवाब में हॉल ऑफ फेमर ने कहा कि अगर ड्रू मैकइंटायर हील होते तो वो उनका मैनेजर बनना पसंद करते। डायमंड डैलस पेज ने कहा-" अगर मैं हील के रूप में वापसी करता- जो कि मैं इस वक्त नहीं करूंगा- लेकिन अगर मैं हील मैनेजर के रूप में वापसी करता, मैं मैकइंटायर को हील टर्न कराने की कोशिश करता और हील के रूप में वो मॉन्स्टर किलर बन जाते। मेरा मानना है कि वो काफी शानदार लगते; जब आपके पास मैनेजर होता है; कई चीज़ें हो सकती हैं। मुझे उनका काम काफी पसंद है- वो ऐसे परफॉर्म करते हैं जैसे वो केवल 90 किलो के हैं; कई बार जब वो फ्लाइंग मूव्स परफॉर्म करते हैं तो ऐसा लगता है कि वो केवल 70-72 किलो के हो।" WWE में ड्रू मैकइंटायर का भविष्य क्या होने वाला है?WWE@WWEINJURY UPDATE: @DMcIntyreWWE suffered a cervical neck strain with severe contusions. Upon further evaluation by medical staff he will have a follow-up with an orthopedic cervical specialist.9:33 AM · Jan 2, 20224921647INJURY UPDATE: @DMcIntyreWWE suffered a cervical neck strain with severe contusions. Upon further evaluation by medical staff he will have a follow-up with an orthopedic cervical specialist. https://t.co/5Bju1faAW8WWE Day 1 में ड्रू मैकइंटायर ने मैडकैप मॉस को हराया था और इस मैच के बाद मॉस & हैप्पी कॉर्बिन ने मैकइंटायर पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इस हमले के बाद WWE ने मैकइंटायर के चोटिल होने का खुलासा किया था। मैकइंटायर इस साल Royal Rumble मैच जीतने के बड़े दावेदार लग रहे हैं। हालांकि, यह चीज़ इस बात पर निर्भर करेगी कि मैकइंटायर Royal Rumble 2022 से पहले फिट हो पाते हैं या नहीं। अगर मैकइंटायर यह मैच जीतते हैं तो वो WrestleMania 38 में रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं।