WWE के दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) ने हाल ही में केविन हार्ट बॉल्स सीरीज में दस्तक की और काफी सारी बातें की। इस दौरान WWE के दिग्गज ने अपने बेटे रियड फ्लेयर के बारे में बातें की जिसकी ड्रग्स के ओवर डोज के कारण मौत हुई थी। जबकि WWE लैजेंड ने ये भी बताया कि उन्हें अपनी बेटी शार्लेट फ्लेयर पर कितना गर्व है।यह भी पढ़ें: WWE दिग्गज द रॉक ने पूर्व चैंपियन को महंगी कार देकर दिया बड़ा सरप्राइज, ये पल देखकर आपको मजा आ जाएगा WWE में रिक फ्लेयर 16 बार के चैंपियन रह चुके हैं और दो बार हॉल ऑफ फेम में का सम्मान मिल चुका है। रिक फ्लेयर रेसलिंग बिजनेस का बड़ा नाम है और सालों से अपना योगदान दिया है। नेचर बॉय रिक फ्लेयर ने केविन हार्ट के शो पर बात करते हुए कहा कि आज भी वो अपने बेटे की मौत को भूल नहीं पाए हैं और उसके बारे में बात करने में कितनी दिक्कत आती है।सबसे ज्यादा मेरे लिए बेटे की बात करना है क्योंकि डॉक्टर्स भी इसके बारे में जवाब दे चुके थे। मैंने किसी प्रकार का कोई ड्रग नहीं लिया है, मुझे नहीं पता कि उसके पास वो कैसे आया। मैं आज भी ये सोचता हूं ये सब कैसे हुआ।यह भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा हार मिली हैं: 6 फुट 8 इंच के तगड़े सुपरस्टार ने किया निराशSeason Finale of #ColdasBallsS4 and probably the best opening ever in any episode of anything! @RicFlairNatrBoy and @KevinHart4Real master the strut and may make feathers come back in 2021. #PoweredByOldSpiceFull Episode - https://t.co/g7Aop1ASEu pic.twitter.com/ReaaNWmMsC— LOL Network (@LOLNetwork) December 30, 2020यह भी पढ़ें: WWE से रोमन रेंस ने की है खास मांग, 2021 में SmackDown के पहले एपिसोड में करेंगे बड़ा ऐलान?बता दें कि रियड प्लेयर की मौत साल 2013 में हो गई थी। रिक फ्लेयर की बेटी शार्लेट फ्लेयर ने उसके बाद अपने करियर को शुरू किया और भाई के सपनों को साकार करने में लगीं। शार्लेट फ्लेयर रिकॉर्ड विमेंस चैंपियन हैं।WWE की पूर्व विमेंस चैंपियन पर रिक फ्लेयर को गर्वइसके अलावा रिक फ्लेयर ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी शार्लेट फ्लेयर पर गर्व है और जिस तरह का उनक प्रदर्शन रिंग में हैं उन्हें उम्मीद है कि वो उनका रिकॉर्ड भी तोड़ देंगी। शार्लेट फ्लेयर ने चोट के बाद वापसी की और TLC में असुक के साथ टीम बनाकर मैच लड़ा। रेसलमेनिया का मेन इवेंट भी शार्लेट लड़ चुकी हैं, अब देखना होगा कि शार्लेट का फ्यूचर आगे कैसा होता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।