WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने जबसे WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू किया तभी से अच्छा काम कर रहे हैं। अपने शानदार रेसलिंग स्किल्स से डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) को WWE पुश दे रहा है। अब बताया जा रहा है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) बहुत जल्द हील बन जाएंगे और अपने पिता के खिलाफ जाएंगे।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के भाई पर जबरदस्त जीत के बावजूद 6 फीट 2 इंच के WWE सुपरस्टार को लगा बहुत बड़ा झटकाडॉमिनिक जिस तरह से काम कर रहे हैं वो WWE SmackDown में अपने पिता रे मिस्टीरियो की याद दिला रहे हैं जैसा उन्होंने डेब्यू किया था। पिछले कुछ हफ्तों से देखा गया है कि डॉमिनिक अब रे मिस्टीरियो की बात नहीं मान रहे हैं और अपने मुताबिक ही लड़ रहे हैं। किंग कॉर्बिन के खिलाफ दुश्मनी में यहीं देखने को मिला है।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021 में हुए रोमन रेंस के साथ मैच में हुई गलती पर केविन ओवेंस ने तोड़ी चुप्पीPWTorch के वेड कैलर से पूछा गया कि WWE अगर डॉमिनिक मिस्टीरियो को हील बना देता है तो क्या होगा। कैलर ने कहा कि अभी से डॉमिनिक को हील जैसा दिखाया जा रहा है और सही मौका आने पर उन्हें हील बना देंगे।मुझे लग रहा है कि डॉमिनिक को हील बनाने की तैयारी हो गई है। उन्हें पुश दिया जा रहा है और वो अच्छा काम कर रहे हैं साथ ही वो अब तैयार लग रहे हैं।मुझे लगता है कि वो एक बहुत अच्छे हील बन सकते हैं। अभी नहीं दिख पा रहा है कि किस तरह जा रहे हैं लेकिन उन्होंने रे मिस्टीरियो की ज्यादा सलाह नहीं मानी है।.@DomMysterio35 takes flight!#SmackDown pic.twitter.com/7DbrUpRIWx— WWE (@WWE) February 6, 2021WWE में डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए अब क्या हैWWE में डॉमिनिक मिस्टीरियो को सीधा मेन रोस्टर में एंट्री मिली और उन्हें NXT का अनुभव नहीं मिला है। अभी वो रिंग में काम कर रहे हैं और धीरे धीरे सुपरस्टार्स का भरोसा जीत रहे हैं।ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदलाBeautiful take down from @DomMysterio35! 👏#SmackDown @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/3mH5vPr4AH— WWE (@WWE) January 23, 2021अब ऐसा बताया जा रहा है कि किंग कॉर्बिन के फ्यूड के दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो अपने पिता पर बुरी तरह अटैक करते हुए हील का रुप ले सकते हैं। हाालंकि ये हील किरदार डॉमिनिक को फायदा देगा, अब देखना होगा कि डॉमिनिक कब रे मिस्टारियो पर अटैक करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।