इस हफ्ते का रॉ एपिसोड कई मायनों में खास रहा। NXT के सुपरस्टार्स ने मंडे नाइट रॉ में अपनी उपस्थिति काफी मजबूती के साथ दर्ज कराई। पहले तो शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच पर NXT सुपरस्टार्स ने हमला किया और फिर शो के अंत के समय NXT के ढेर सारे सुपरस्टार्स रेड ब्रांड पर मौजूद थे।NXT सुपरस्टार्स ने टीम रॉ और टीम स्मैकडाउन पर हमला किया और एजे स्टाइल्स को अपने सामने घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। इस हमले के बाद फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ी है और ट्रिपल एच ने भी इस मौके पर रेसलिंग जगत को एक कड़ा संदेश दिया है।यह भी पढ़ें: WWE स्टारकेड में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मुकाबला कराने के 5 बड़े कारणट्रिपल एच ने कहा,"मैं आपको बताना चाहता हूं कि चीजें किस तरह काम करेंगी। यह एक शुरुआत है, एक अंत की शुरुआत क्योंकि छह दिनों में सर्वाइवर सीरीज़ पर हम इसे हमेशा के लिए समाप्त कर देंगे और दिखा देंगे कि NXT कंपनी का A ब्रांड है। तब तक के लिए इस बुधवार की रात को दरवाजा सबके लिए खुला है। रॉ और स्मैकडाउन तुम्हारे पास जो भी है वो लेकर आ जाओ मैं तुम्हारे लिए दरवाजा खुला रखूंगा।"#RAW, #SmackDown...The doors are WIDE OPEN for ya this Wednesday. 😉 pic.twitter.com/7VXRWyXoQ2— WWE NXT (@WWENXT) November 19, 2019एक बात तो साफ है कि ट्रिपल एच फिलहाल NXT को काफी आगे लाने का काम कर रहे हैं और उन्हीं की वजह से यह ब्रांड काफी तरक्की की राह पर चल रहा है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं