WWE Raw में इस हफ्ते ड्रू गुलक (Drew Gulak) का सामना बैकस्टेज हीट के बाद एंजेल गार्ज़ा (Angel Garza) के साथ हुआ। एंजेल गार्ज़ा ने इस मैच में ड्रू गुलक को हराया, लेकिन इसके बाद एक अजीब घटना हुई।यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स और UFC फाइटर्स ने एक दूसरे को मैच के लिए चैलेंज कियाएंजेल गार्ज़ा ने अपने गुलाब को ड्रू गुलक के पीछे की तरफ झुका दिया। इसके बाद उन्होंने गुलक को पीछे की ओर किया क्योंकि उन्होंने मेट पर चेहरा रखा था।FOX के इंस्टाग्राम अकाउंट पर WWE ने हाल ही में अपने फैंस से एक मैच के परिणाम के बारे में जानने की कोशिश की, जिसे वे बदलना चाहते हैं। अब ड्रू गुलक ने इस पोस्ट पर कमेंट करके इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।जो मैच पहले इस हफ्ते Raw में लड़ा था" WWE Fox के इंस्टाग्राम अकाउंट ड्रू गुलक के कमेंट का स्क्रीनशॉट View this post on Instagram A post shared by WWE on FOX (@wweonfox)यह भी पढ़ें: WWE में लगातार 49 मैच जीतने वाले फेमस सुपरस्टार ने Raw में किया धमाकेदार डेब्यू, ट्रिपल एच की भी जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आई ड्रू गुलक को मुख्य रूप से WWE मेन इवेंट में देखा जा रहा है WWE सुपरस्टार ड्रू गुलकजबसे ड्रू गुलक WWE मेन रोस्टर में शामिल हुए हैं। तब से उन्हें ज्यादातर बार WWE 24/7 टाइटल के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया है। इसके अलावा उन्हें WWE मेन इवेंट में भी देखा गया है, जहां उन्होंने कई जबरदस्त मैचों में शानदार प्रदर्शन किया।महज एक महीने पहले मेन इवेंट में ड्रू गुलक और एंजेल गार्ज़ा का एक जबरदस्त मैच हुआ था जिसका परिणाम बिल्कुल Raw के ही समान था।यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को 4 मिनट में हराने वाले फेमस सुपरस्टार ने ऐज की WWE में वापसी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा कियाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं