ट्रिपल एच (Triple H) WWE में अब तक के सबसे महान रेसलर्स में से एक है। पिछले कुछ वर्षों में ट्रिपल एच NXT के माध्यम से कई युवा रेसलर्स कंपनी में लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।उन ही युवा रेसलर्स में से एक मंसूर ने मंडे नाईट Raw के साथ मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। 2018 में WWE में शामिल हुए मंसूर एक बहुत ही टैलेंटेड और जबरदस्त एंटरटेनिंग सुपरस्टार है। पिछले साल का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा और लगातार 49 मुकाबले भी जीते। यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का बड़ा खुलासा, बताया WWE को किस सुपरस्टार को निकाल देना चाहिएट्रिपल एच ने ट्विटर के माध्यम से मंसूर को मंडे नाईट Raw के साथ मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर अपनी शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने मंसूर के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की।I’ve watched @KSAManny grow in and out of the ring since he first came to the @WWEPC. With stellar performances on #WWENXT and #WWE205Live, can’t wait to watch him on Monday Night #WWERaw! https://t.co/byA7tD1aZv— Triple H (@TripleH) May 4, 2021अब यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि मेन रोस्टर में मंसूर का प्रदर्शन कैसा रहता है। उन्होंने Raw शेमस के ओपन चैलेंज का जवाब भी दिया। हालांकि हम्बर्टो कारिलो ने बीच में दखल दिया।यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स और UFC फाइटर्स ने एक दूसरे को मैच के लिए चैलेंज कियाट्रिपल एच ने WWE के कुछ टॉप सुपरस्टार्स को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ट्रिपल एच ने रिंग के अंदर और बाहर दोनों जगह रेसलिंग बिजनेस में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, और महत्वपूर्ण योगदान दिया है। WWE में पार्ट-टाइम रेसलर के रूप में काम करने के साथ ही ट्रिपल एच को WWE एक्सक्यूटिव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई, और यहां भी उन्हें सफलता मिली।वर्तमान में ट्रिपल एच NXT के इंचार्ज है। उन्होंने NXT‌ ब्रांड और नये सुपरस्टार्स को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके शानदार काम की वजह से NXT बहुत कम समय में ही काफी लोकप्रिय हुआ है।You want a selfie? #NXTTakeOver #LetTheInternetExplode @FightSteenFight @fergaldevitt @KENTAK312 pic.twitter.com/JD8FcvhXxQ— Triple H (@TripleH) September 11, 2014उन्होंने कंपनी के कुछ शीर्ष सुपरस्टार्स को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें सैथ रॉलिंस, शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और साशा बैंक्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं।यह भी पढ़ें: WWE को मिला दूसरा रोमन रेंस, 43 साल के दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं