Drew McIntyre Disappointed Not To Face John Cena: WWE में जॉन सीना और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के बीच कभी भी सिंगल्स मैच नहीं हुआ है। ड्रू इस बात से काफी खफा हैं। आए दिन वो ड्रीम मैच को लेकर अपनी इच्छा प्रकट करते रहते हैं। सोशल मीडिया के जरिए भी वो कई बार दिग्गज को ललकार चुके हैं। सीना का इस समय रिटायरमेंट टूर भी चल रहा है। मैकइंटायर को उनके खिलाफ मौका मिलेगा तो ये बढ़िया कदम होगा। ड्रू ने एक बार फिर सीना के खिलाफ मैच को लेकर अपना दर्द बयां किया है।
सालों तक WWE लॉकर रूम में साथ रहने के बावजूद ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना के बीच मैच नहीं हो पाया है। शायद इस चीज से फैंस भी निराश होंगे। पूर्व WWE चैंपियंस ने सिर्फ मल्टी-मैन मैचों में कम्पीट किया है। WWE यूनिवर्स के लिए ये एक ड्रीम मैच है। कंपनी द्वारा किन्हीं कारणों से अभी तक इसे बुक नहीं किया गया है। फ्यूचर में जरूर इसे लेकर ट्रिपल एच और उनकी टीम विचार कर सकती है।
Elimination Chamber 2025 को प्रमोट करने के दौरान हुए मीडिया कॉल में ड्रू मैकइंटायर ने इस बार अपने दिल की बात रखी।
ईमानदारी से कहूं तो मैं उम्मीद कर रहा था कि मुझे जॉन सीना के मुंह के सामने बातें कहने का अवसर मिलेगा। जॉन और मैंने कई साल साथ बिताए हैं लेकिन कभी भी सिंगल्स मैच नहीं हुआ। मैं सच बताने से बिल्कुल भी नहीं डरता हूं। मैं निराश हूं कि मुझे ये बात सीना के सामने कहने का मौका नहीं मिला। मैं कहीं और सच नहीं बता सकता हूं तो सोशल मीडिया पर बताऊंगा। मेरे पास जॉन के बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है।
WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना और ड्रू मैकइंटायर का दिखेगा जलवा
Elimination Chamber 2025 का आयोजन 1 मार्च को टोरंटो, कनाडा में होने वाला है। फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। मेंस चैंबर मैच में जॉन सीना, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल, सैथ रॉलिंस, सीएम पंक और डेमियन प्रीस्ट बवाल मचाते हुए दिखेंगे। सीना जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। जो भी मुकाबले में जीत हासिल करेगा वो WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेगा।