Elimination Chamber 2025 Predictions: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) अब सिर्फ एक हफ्ते दूर है। इस शो का आयोजन टोरंटो, कनाडा में होगा और चार बड़े मुकाबले शो के लिए ऑफिशियल हो चुके हैं। द रॉक (The Rock) और कोडी रोड्स का एक सैगमेंट भी देखने को मिलने वाला है। मैचों के नतीजों पर हमेशा फैंस की नज़र होती है। इस आर्टिकल में हम WWE Elimination Chamber 2025 में होने वाले सभी मैचों और उनके संभावित नतीजों की भविष्यवाणी पर नज़र डालेंगे।
- WWE Elimination Chamber 2025 में केविन ओवेंस vs सैमी ज़ेन (Unsanctioned मैच)
केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन कुछ समय पहले तक अच्छे दोस्त थे लेकिन अब दोबारा कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। दोनों कनाडा से आते हैं और अपने देश में उन्हें आखिर आमने-सामने आने का मौका मिल रहा है। केविन और सैमी के बीच Elimination Chamber में कोई साधारण मुकाबला नहीं हो रहा है।
दोनों ही बड़े स्टार्स Unsanctioned मुकाबले में आमने-सामने आएंगे। इस मैच में किसी भी तरह की रोक-टोक नहीं होगी और दोनों स्टार्स किसी भी हद तक जा सकते हैं। यह ब्रूटल साबित हो सकता है। फैंस रैंडी ऑर्टन की वापसी की उम्मीद लगा रहे हैं। द वाइपर इस शो में रिटर्न करके केविन द्वारा हुए अटैक का बदला ले सकते हैं। सैमी इसका फायदा उठाकर जीत सकते हैं।
नतीजा: सैमी ज़ेन की जीत हो सकती है
- WWE Elimination Chamber 2025 में टिफनी स्ट्रैटन और ट्रिश स्ट्रेटस vs नाया जैक्स और कैंडिस लेरे
WWE SmackDown में कैंडिस लेरे और नाया जैक्स साथ काम कर रही हैं। उनके निशाने पर इस समय टिफनी स्ट्रैटन हैं। उनकी मदद के लिए दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस वापस आई हैं। ट्रिश का अपने होमडाउन टोरंटो, कनाडा में लड़ना खास बात है। वो टिफनी स्ट्रैटन के साथ टीम बनाकर कैंडिस और नाया से भिड़ने वाली हैं।
यह टैग टीम मुकाबला जबरदस्त साबित हो सकता है। फैंस की नज़र टिफनी और ट्रिश की जोड़ी पर होगी। दोनों मिलकर बवाल मचा सकती हैं और उन्हें यहां जीत भी मिल सकती है। इससे ट्रिश के फैंस खुश होंगे और टिफनी आखिर नाया के साथ अपनी दुश्मनी खत्म करके शार्लेट फ्लेयर पर WrestleMania के लिए फोकस कर पाएंगी।
संभावित नतीजा: टिफनी स्ट्रैटन और ट्रिश स्ट्रेटस की जीत हो सकती है
- लिव मॉर्गन vs बेली vs रॉक्सेन परेज़ vs बियांका ब्लेयर vs नेओमी vs एलेक्सा ब्लिस (विमेंस Elimination Chamber मैच)
हर साल की तरह विमेंस Elimination Chamber मैच देखने को मिलेगा। पिछले साल का विमेंस चैंबर मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से बेहद खास रहा था। कुछ ऐसा ही इस साल भी देखने को मिल सकता है। विजेता को WrestleMania में रिया रिप्ली की विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने एक चांस मिलेगा।
लिव मॉर्गन, बेली, एलेक्सा बियांका ब्लेयर और नेओमी जैसी बड़ी स्टार्स मैच का हिस्सा हैं, तो नतीजा किसी भी ओर जा सकता है। मुकाबले में रॉक्सेन परेज़ की जीत के चांस कम हैं लेकिन वो प्रभावित कर सकती हैं। बियांका ब्लेयर और लिव मॉर्गन को जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा है। इन सभी चीजों के बावजूद मौजूदा स्टोरी एंगल के हिसाब से लिव जीत सकती हैं और WrestleMania के लिए टिकट कटा सकती हैं।
संभावित नतीजा: लिव मॉर्गन जीत सकती हैं
- जॉन सीना vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉल vs ड्रू मैकइंटायर vs डेमियन प्रीस्ट (मेंस Elimination Chamber मैच)
WWE का इस साल का मेंस Elimination Chamber मैच बहुत जबरदस्त महसूस हो रहा है। इसका बड़ा कारण यह है कि बड़े स्टार्स मुकाबले में हैं। जॉन सीना और सीएम पंक लंबे समय बाद चैंबर मुकाबले का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर जैसे हील स्टार्स का जलवा देखने को मिलेगा। इन सभी स्टार्स पर फैंस की नज़र टिकी हुई है और वो मिलकर मैच को खास बना सकते हैं।
विजेता को कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए WrestleMania 41 में मैच मिलेगा। फैंस रोड्स को पंक और सीना में से किसी के भी खिलाफ देखकर बेहद खुश हो जाएंगे। इस मैच में रोमन रेंस वापसी करके सैथ रॉलिंस या सीएम पंक की हार कारण बनकर Royal Rumble का बदला ले सकते हैं। जॉन सीना का इस साल आखिरी WrestleMania में होने वाला है और ऐसे में उन्हें बड़ा मौका देने के लिए Elimination Chamber मैच जीतने के लिए बुक किया जा सकता है।
संभावित विजेता: जॉन सीना जीत सकते हैं