Big Match Booked Elimination Chamber: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) अब धीरे-धीरे करीब आता जा रहा है। फैंस इस शो के लिए बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। टोरंटो, कनाडा में यह इवेंट देखने को मिलेगा और बड़े-बड़े मैच ऑफिशियल हो चुके हैं। फैंस का ध्यान इवेंट में मेंस और विमेंस डिवीजन के Elimination Chamber मैच पर टिका हुआ है। इसी बीच कंपनी ने एक धमाकेदार टैग टीम मैच भी बुक कर दिया है। WWE ने थोड़े समय पहले हो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर जारी करते हुए विमेंस डिवीजन का टैग टीम मैच बुक कर दिया है। WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन और ट्रिश स्ट्रेटस बतौर टीम काम करने वाली हैं। उनका सामना नाया जैक्स और कैंडिस लेरे के खिलाफ देखने को मिलेगा। इस मैच में चारों स्टार्स जमकर धमाल मचा सकती हैं। ट्रिश अपने होमटाउन में इन-रिंग एक्शन में नज़र आने वाली हैं, जो बहुत बड़ी बात है। आप नीचे WWE द्वारा शेयर किया गया पोस्टर देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते SmackDown में ट्रिश स्ट्रेटस फैंस के बीच मौजूद थीं। एक मौके पर नाया जैक्स और कैंडिस लेरे ने टिफनी स्ट्रैटन पर हमला किया। उसी बीच ट्रिश ने आकर टिफनी को बचाने का प्रयास किया लेकिन उनकी हालत खराब हुई। इस हफ्ते SmackDown में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। नाया और कैंडिस का पलड़ा WWE दिग्गज और मौजूदा चैंपियन दोनों पर भारी रहा। इसी कारण WWE ने शायद उनके बीच मैच बुक कर दिया।WWE Elimination Chamber के लिए SmackDown द्वारा एक बड़ा सैगमेंट भी ऑफिशियल हो गयाSmackDown के हालिया एपिसोड द्वारा Elimination Chamber के लिए सिर्फ विमेंस टैग टीम मैच ही ऑफिशियल नहीं हुआ है, बल्कि द रॉक की अपीयरेंस के बारे में भी पता चला है। ब्लू ब्रांड के शो द्वारा द रॉक ने टीवी पर वापसी की और कोडी रोड्स को भी बुलाया। उन्होंने रोड्स की जमकर तारीफ की और फिर उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया। रॉक ने रोड्स को उनका चैंपियन बनने के लिए कहा और उनकी आत्मा मांगी। रॉक ने कहा कि वो Elimination Chamber में उपलब्ध रहेंगे और वो वहां पर अमेरिकन नाईटमेयर से इस ऑफर का जवाब चाहते हैं। View this post on Instagram Instagram Post