Drew Mcintyre Attacked Jimmy Uso: WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जिमी उसो (Jimmy Uso) का पूर्व चैंपियन के खिलाफ मैच देखने को मिला। जिमी ने यह मुकाबला जीतकर सभी को हैरान कर दिया। हालांकि, उसो की जीत की खुशी जल्द ही गम में बदल गई। तगड़े रेसलर ने हार के बाद आपा खोकर ब्लडलाइन मेंबर पर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब कर दी। बता दें, जिमी उसो की काफी समय से ड्रू मैकइंटायर के साथ राइवलरी देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते SmackDown में जिमी का बैकस्टेज ड्रू से कंफ्रंटेशन हुआ था। इसके बाद उसो ने मैकइंटायर पर किक लगा दी थी।
इस वजह से इस हफ्ते WWE SmackDown के लिए जिमी उसो vs ड्रू मैकइंटायर मैच बुक कर दिया गया। जिमी ने ब्लू ब्रांड में मैच शुरू होते ही ड्रू पर हमला करके अपना दबदबा बनाने की कोशिश की। हालांकि, मैकइंटायर ने जल्द ही फाइट बैक करके उसो को बेली टू बेली मूव हिट कर दिया। इसके बाद भी स्कॉटिश वॉरियर ने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके ब्लडलाइन मेंबर की हालत खराब करना जारी रखा और ऐसा लगा कि वो यह मैच जीत जाएंगे।
हालांकि, जिमी उसो ने ड्रू मैकइंटायर को अल्बामा स्लैम मूव हिट करने से रोककर उन्हें रोलअप के जरिए पिन करते हुए शॉकिंग जीत दर्ज की। इस बड़ी हार ने मैकइंटायर को गुस्सा दिला दिया और उन्होंने मुकाबले के बाद जिमी पर जबरदस्त हमला करके उनका बुरा हाल कर दिया। इस वजह से उन्हें रोकने के लिए ऑफिशियल्स को आगे आना पड़ा। इसके बाद स्कॉटिश वॉरियर ने वहां से जाने का नाटक किया। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर ने जल्द ही रिंग में वापस आकर जिमी उसो को क्लेमोर किक हिट कर दिया।
WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर 2025 Elimination Chamber मैच का हिस्सा होंगे
ड्रू मैकइंटायर ने कुछ हफ्ते पहले WWE SmackDown में जिमी उसो और एलए नाइट को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर 2025 Elimination Chamber मैच में जगह बनाई थी। बता दें, मैकइंटायर पिछले साल यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहे थे। ड्रू लगातार दूसरे साल Elimination Chamber विजेता बनना चाहेंगे। हालांकि, स्कॉटिश वॉरियर के लिए ऐसा करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस साल मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में जॉन सीना, सीएम पंक जैसे बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं।