WWE ने अगले हफ्ते रॉ (Raw) के लिए भारतीय सुपरस्टार्स वीर-शैंकी के मैच का ऐलान कर दिया। दोनों का हैंडीकैप मुकाबला पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के साथ होगा। जिंदर महल और मैकइंटायर की राइवलरी शानदार इस समय चल रही है। समरस्लैम (Summerslam) से पहले रेड ब्रांड के अंतिम एपिसोड में वीर-शैंकी का धमाल देखने को मिलेगा। वहीं जिंदर महल (Jinder Mahal) भी यहां एंट्री कर बवाल मचा सकते हैं।Summerslam से पहले WWE Raw के अंतिम एपिसोड में होगा बहुत बड़ा मैचSummerslam में जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच होगा। करीब दो महीने पहले इस राइवलरी की शुरूआत हुई थी। इसके बाद हर एपिसोड में कुछ ना कुछ नया देखने को मिला। जिंदर महल ने वीर-शैंकी के साथ मिलकर मैकइंटायर की तलवार चुरा ली थी। इसके बाद महल की बाइक मैकइंटायर ने तोड़ दी थी।MITB में लैडर मैच मैकइंटायर जीतने वाले थे लेकिन वीर-शैंकी ने उनके ऊपर अटैक कर दिया। इसके बाद मैकइंटायर ने तीनों सुपरस्टार्स को बुरी तरह पीटा था। शैंकी की हालत मैकइंटायर ने खराब कर दी थी।Raw में इस हफ्ते अब बड़ा मैच फैंस को देखने को मिलेगा। 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में काफी बवाल देखने को मिलेगा। इस मैच में एक शर्त भी रखी गई है। अगर वीर-शैंकी हार गए तो फिर वो Summerslam में जिंदर महल के साथ रिंगसाइड में नजर नहीं आएंगे। अगर ड्रू मैकइंटायर हार जाएंगे तो फिर वो अपनी तलवार Summerslam में नहीं लाएंगे।The rivalry between @DMcIntyreWWE and @JinderMahal is set to boil over at #SummerSlam! https://t.co/zRVsA8im9e pic.twitter.com/hTQ5IXfX9x— WWE (@WWE) August 13, 2021महल और मैकइंटायर का मैच फैंस काफी लंबे समय से देखना चाहते थे। WWE के बड़े इवेंट में अब ये मैच होगा। दोनों पहले दोस्त थे और अब दुश्मन बन गए। खासतौर पर जिंदर महल इस राइवलरी के दौरान काफी गुस्से में नजर आए। अगर वीर-शैंकी इस मैच में रिंगसाइड में रहेंगे तो फिर मैकइंटायर को काफी खतरा होगा। अभी तक वीर-शैंकी ने इस राइवलरी में काफी अच्छा काम किया है। इस हफ्ते Raw में मैकइंटायर को जीतना ही पड़ेगा। अगर वो जीत जाएंगे तो फिर वीर-शैंकी का रोल Summerslam में खत्म हो जाएगा। खैर फैंस अब इस Raw के एपिसोड का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।