Drew Mcintyre Breaks Silence After Attacking CM Punk: WWE Raw में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) द्वारा सीएम पंक (CM Punk) पर जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले में पंक लहुलूहान हो गए थे और उन्हें हॉस्पिटल में भी भर्ती कराना पड़ा था। मैकइंटायर ने रेड ब्रांड में बेस्ट इन द वर्ल्ड की हालत खराब करने के बाद अब चुप्पी तोड़ते हुए धमकी भरा बयान दिया है।सीएम पंक ने इस हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी खत्म होने का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अब उनकी निगाहें गुंथर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने पर है। हालांकि, मैकइंटायर ने पंक का सैगमेंट खत्म होने के बाद उनपर खतरनाक हमला करते हुए उनके साथ दुश्मनी आगे बढ़ाई थी। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर सीएम की पिटाई से जुड़े कई पोस्ट करते हुए बड़ा बयान दिया है। स्कॉटिश वॉरियर ने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा,"यह तब तक खत्म नहीं होगा जब तक मैं ना कहूं।" View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने सीएम पंक के ब्रेसलेट को लेकर किया बड़ा दावाड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में क्रिस वैन विलीट को दिए इंटरव्यू के दौरान सीएम पंक के ब्रेसलेट के बारे में बात की। इस दौरान ड्रू ने ब्रेसलेट को रेसलिंग इंडस्ट्री में टॉप प्राइज बताया। मैकइंटायर ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा,"मैंने कई मीम्स देखे हैं जहां इसका महत्व बताया गया है। लोग मौजूदा समय में किसी टाइटल की तुलना में ब्रेसलेट से भावुक तौर पर ज्यादा जुड़ चुके हैं जो कि शायद तकनीकी रूप से सही भी है। हालांकि, स्टोरीलाइंस के दौरान टाइटल का वैल्यू काफी बढ़ जाता है। मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि यह ब्रेसलेट रेसलिंग में शायद टॉप प्राइज है।"ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते WWE Raw में ना केवल सीएम पंक को लहूलुहान किया था बल्कि उन्होंने पंक की ब्रेसलेट भी तोड़ दी थी। देखा जाए तो यह ब्रेसलेट दिग्गज के दिल के काफी करीब है। यही कारण है कि दिग्गज इस चीज़ के लिए स्कॉटिश वॉरियर को जरूर सबक सिखाना चाहेंगे। अगर ड्रू और सीएम पंक के बीच तीसरे मैच की बात की जाए तो यह अगले प्रीमियम लाइव इवेंट WWE Bad Blood में देखने को मिल सकता है।