WWE में इस समय ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) सबसे पॉपुलर सुपरस्टार हैं। पिछले एक साल में बहुत सफलता मैकइंटायर को WWE में मिली है। मैकइंटायर के लिए चीजें हमेशा सामान्य नहीं रही है और उनके जीवन में कई दिक्कतें आई है। दो बार के इस WWE चैंपियन का पहला रन सही नहीं रहा था लेकिन दूसरे रन में उन्होंने कमाल का काम किया है। ये भी पढ़ें:-WWE में 1363 मैच लड़कर 38 साल के सुपरस्टार ने रचा नया इतिहास, सीना और रोमन रेंस भी नहीं कर पाए ये कारनामापूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने कही बड़ी बातBusted Open को हालिया एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर ने अपने जीवन से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। आपको बता दें कि शेमस और मैकइंटायर बहुत अच्छे दोस्त हैं और उनके टफ टाइम पर उन्होंने ही मदद की थी। Listen as @DMcIntyreWWE joins @davidlagreca1 & @bullyray5150 NOW ⚔️ pic.twitter.com/w2xyo68SJb— SiriusXM Busted Open (@BustedOpenRadio) May 4, 2021ये भी पढ़ें:-ब्रॉक लैसनर की जीत का कारण सामने आया, दिग्गज ने 1363 मैच लड़कर रचा इतिहास, रोमन रेंस के दुश्मन ने WWE को कहा 'अलविदा'?मैं शेमस को पहले से जानता हूं और उन्हें कभी भूल नहीं सकता हूं। रेसलिंग में वो मेरे सबसे पुराने साथी हैं। जब मैं 19 साल का था तब उनसे मेरी पहली मुलाकात हुई था। शुरूआत में हम दोनों का एक ही लक्ष्य था। हम यूरोप के नहीं बल्कि WWE के टॉप सुपरस्टार बनना चाहते थे। मेरे अच्छे और बुरे समय में शेमस ने हमेशा मेरा साथ दिया है। मैं बहुत ही परेशानियों में रहा हूं और उनके बिना शायद मैं कभी आगे नहीं बढ़ पाता। एक बार तो ऐसी हालत हो गई थी कि मैं उनके घऱ पर ही रह रहा था। यहीं से वो जिंदगी में आए। जब मुझे फायर कर दिया गया था तब भी मैं अकेला पड़ गया था। इस पल में भी शेमस ने ही मेरी देखभाल की। मेरे बड़े भाई के रूप में वो हमेशा मेरे साथ रहे हैं। कुछ महीने पहले WWE में शेमस और ड्रू मैकइंटायर की राइवलरी भी देखी गई थी। दोनोंं के बीच शानदार मैच भी हुआ और इसमें ड्रू मैकइंटायर ने जीत हासिल की थी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।