WWE रेसलमेनिया(WrestleMania 37) में ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) का मैच बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) के साथ होने वाला हैं लेकिन इसस पहले अंतिम रॉ(Raw) में उन्हें कड़ी चुनौती मिलने वाली है। स्मैकडाउन(SmackDown) सुपरस्टार किंग कॉर्बिन(King Corbin) के साथ अगले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर का मैच होगा। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में WWE ने इन दोनों के बीच मैच का ऐलान किया। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में किंग कॉर्बिन ने अचानक आकर मैकइंटायर पर हमला कर दिया था। ये भी पढ़ें: WrestleMania 37 में होने वाले बड़े चैंपियनशिप मैच में WWE ने जोड़ी अनोखी खतरनाक शर्तTHIS MONDAY on #WWERaw. 👀@DMcIntyreWWE @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/2qALorAqZ6— WWE (@WWE) April 3, 2021WWE Raw में अगले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर को होगा बड़ा मैचWrestleMania 37 में से पहले ड्रू मैकइंटायर को कड़ी चुनौती मिलने वाली हैें। वहीं किंग कॉर्बिन के पास अब एक मौका आ गया है क्योंकि अगर वो इस मैच में जीत हासिल करते हैं तो फिर लैश्ले के साथ उनका मुकाबला होगा। वैसे इस बात की उम्मीद कम ही की जा रही है कि किंग कॉर्बिन की इस मैच में जीत होगी। ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने दुनिया के सबसे बड़े UFC फाइटर और चैंपियन को मैच के लिए ललकारते हुए बुरी तरह मारने की दी धमकीइस हफ्ते रेड ब्रांड के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर के ऊपर आकर किंग कॉर्बिन ने खतरनाक अटैक किया था। ये काफी चौंकाने वाला पल था क्योंकि किंग कॉर्बिन ब्लू ब्रांड का हिस्सा है। वहीं इसका फायदा उठाकर मैकइंटायर को पूरी तरह धराशाई लैश्ले ने कर दिया था। ड्रू मैकइंटायर अगले हफ्ते जरूर लैश्ले और किंग कॉर्बिन ने से बदला लेना चाहेंगे। ये भी पढ़ें: WrestleMania 37 से पहले WWE में छाई गम की लहर, खबर सुनकर विंस मैकमैहन के उड़ जाएंगे होशWWE ने अभी तक लैश्ले और मैकइंटायर के मैच को काफी शानदार तरीके से बिल्ड किया है और अब इस राइवलरी में अचानक किंग कॉर्बिन भी आ गए है। अगर इस मैच में कुछ गड़बड़ होती है तो फिर WrestleMania 37 में ट्रिपल थ्रेट मैच भी देखने को मिल सकता है। बॉबी लैश्ले जरूर इस मैच में आकर दखलअंदाजी करेंगी। अभी तक WWE ने बॉबी लैश्ले को खतरनाक रूप में दिखाया है और आने वाले समय में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। अगले हफ्ते Raw में अब काफी मजा आने वाला हैं क्योंकि ये बड़े पीवीवी से पहले अंतिम एपिसोड होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।