WWE इस समय द अंडरटेकर के 30 सालों के करियर को सेलिब्रिट कर रहा है। मीटिंग द अंडरटेकर सीरीज के साथ अपनी बातों को रखा जा रहा है। इसमें वो लोग भी है जिन्होंन द अंडरटेकर के साथ काफी क्लोज काम किया है। इस स्पेशल में पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने अपना इंटरव्यू दिया और द अंडरटेकर को लेकर कई बातें कही। यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?द अंडरटेकर को लेकर बड़ी बातपूर्व WWE चैंपियन ने अपने पहले कार्यकाल में द अंडरटेकर के साथ हुए एक मजाकिया किस्से को शेयर किया। ड्रू मैकइंटायर ने कहा, शेमस और मैं रिंग में कुछ मूव्स की प्रैक्टिस कर रहे थे और अंडरटेकर रिग के बाहर किसी के साथ थे। जब हम रिंग में थे तो उन्होंने हंसना शुरू कर दिया। मेरे दिमाग में उस समय एक ही बात आई कि मैं कितना खराब लग रहा हूं जो अंडरटेकर मुझे देख के हंस रहे हैं। ये काफी गंदा दिन मेरे लिए था। लेकिन कई सालों बाद मुझे ये पता लगा कि अंडरटेकर किसी और चीज को देखकर हंस रहे थे। तब से आज तक जब भी रिंग में कोई परफॉर्म करता है तो मैं बाहर से हंसता नहीं हूं। क्योंकि मुझे पता है कि जब अंडरटेकर हंसे थे तो मेरे लिए ये काफी गंदा महसूस करने वाला पल था।The @Undertaker has taught me so much, intentionally and unintentionally. Lesson one, never laugh at ringside when extras are doing tryouts. 20 year old Drew still has nightmares about this moment...#Undertaker30 pic.twitter.com/tzQGLurENQ— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) November 1, 2020WWE में अपने कार्यकाल में ड्रू मैकइंटायर के साथ ये हादसा हुआ था। अब तो ड्रू मैकइंटायर बहुत बड़े सुपरस्टार बन गए है। इस रेसलमेनिया में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। हालांकि कुछ दिन पहले हैल इऩ ए सैल में रैंडी ऑर्टन ने उन्हें हरा दिया था। लेकिन ये साल मैकइंटायर के लिए अभी तक शानदार रहा है। इस साल की शुरूआत में ही ड्रू मैकइंटायर ने रॉयल रंबल भी जीता था। ये शानदार मोमेंट उनके लिए था। फिलहाल रॉ में मैकइंटायर की फ्यूड रैंडी ऑर्टन के साथ ही चल रही है। और अभी आगे आने वाले समय में कुछ बड़ी फ्यूड्स में मैकंटायर शामिल हो सकते हैं। मैकइंटायर का पहला WWE रन अच्छा नहीं रहा था। लेकिन दूसरा रन उनका काफी अच्छा रहा है। उन्होंने काफी मेहनत की है। और इसी वजह से उन्हें सफलता मिली है। फैंस के आने के बाद भी उन्हें पुश मिल सकता है। WWE में उनके लिए अभी बहुत कुछ है।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown, Twitter Reactions: रोमन रेंस और उनके भाई के शॉकिंग सैगमेंट के बाद ट्विटर पर मचा बवाल