Drew Mcintyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने हाल ही में बताया कि उन्हें डर था कि उन्हें WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ मिली जीत का नतीजा बदल दिया जाएगा। देखा जाए तो साल 2020 में महामारी फैलने के बाद से ही WWE को कई तरह के बदलाव करने पड़े थे और इस वजह से कुछ अलग तरह के मैच भी देखने को मिले थे।
कोरोना महामारी के दौरान ही WrestleMania 36 का आयोजन किया गया था और इस इवेंट में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराते हुए WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में Fightful Select पर इस मैच का जिक्र करते हुए कहा-
"आपको पता नहीं होता है कि WWE में क्या उम्मीद की जा सकती है। आपको अंदाजा नहीं होता कि चीज़ें प्लान के मुताबिक होंगी या जिस तरह आपने उसे फिल्म किया है। भले ही, मैं तकनीकी रूप से मैच जीत चुका था और रेसलमेनिया के बिल्ड-अप के दौरान मैंने मीडिया से इस तरह बात की जैसे मैंने टाइटल जीता ही नहीं हो, क्योंकि मेरे दिमाग में था कि यह बदल सकता है। हमें एक बार फिर से यह करना पड़ सकता है।"
ड्रू मैकइंटायर ने WWE में NXT चैंपियनशिप सहित कुल 6 टाइटल जीते हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि WrestleMania में उनकी WWE चैंपियनशिप जीत सबसे खास थी।
ड्रू मैकइंटायर ने WWE WrestleMania 36 अपनी वाइफ के साथ देखा था
ड्रू मैकइंटायर ने Fightful Select को दिए इसी इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने भी पूरी दुनिया की तरह WrestleMania 36 अपने घर में टीवी पर देखा था। ड्रू मैकइंटायर ने कहा-
"मैंने पूरी दुनिया की तरह काउच पर अपनी वाइफ और कैट्स के साथ इसे देखा था। मेरे हाथ को उठाया जाना काफी शानदार था, रेफरी टीवी पर मुझे टाइटल दे रहे थे और तब घर में मेरी वाइफ जो कि मेरी जर्नी का अहम हिस्सा रही हैं, उनके द्वारा घर पर मुझे टाइटल मिलना भी हमारे लिए काफी शानदार और स्पेशल था।"
बता दें, अगर ड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते SmackDown में शेमस को हरा देते हैं तो उन्हें Clash at the Castle इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।