WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) ने रोमन रेंस(Roman Reigns) की तारीफ कर कहा कि वो उनके बहुत बड़े फैन हैं। पिछले एक साल में रोमन रेंस ने अपने कैरेक्टर में पूरी तरह बदलाव कर दिया है। रोमन रेंस के हील टर्न को फैंस और दिग्गजों ने काफी पसंद किया है। इस समय सभी लोगों की नजरें रोमन रेंस के ऊपर है। पॉल हेमन और जे उसो के साथ होने के बाद रोमन रेंस को और भी अपने कैरेक्टर में फायदा मिला है। यह भी पढ़ें:Backlash में WWE के सबसे दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच हुआ खतरनाक मैच, जॉन सीना को मिली थी अजीबोगरीब तरीके से जीतWWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस की तारीफ कीDazn को हाल ही में दो बार के WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने अपना इंटरव्यू दिया। ड्रू मैकइंटायर ने यहां रोमन रेंस की जमकर तारीफ की और कहा कि वो इस समय जबरदस्त काम कर रहे हैं।यह भी पढ़ें:WWE में भारतीय सुपरस्टार्स ने मचाया बवाल, जॉन सीना पर लगे गंभीर आरोप, फेमस सुपरस्टार का करियर हुआ खत्म?मैं रोमन रेंस का बहुत बड़ा फैन हूं और खासतौर पर इस समय जो काम वो कर रहे हैं वो शानदार है। रोमन रेंस का कैरेक्टर इस समय खास है और वो इस चीज को अच्छे से जानते हैं। रोमन रेंस अपने आप को जिस तरह प्रयोग कर रहे हैं वो भी अच्छा है। एक फाइटिंग चैंपियन के पूरे गुण रोमन रेंस के पास इस समय है। आने वाले समय में हम दोनों की मुलाकात रिंग में हो सकती है और काफी उत्साहित इस चीज के लिए मैं हूं। इस समय रोमन रेंस अपने करियर के चरम पर है और हम दोनों अच्छा काम कर सकते हैं। Look at that face 😍😍😍The Tribal Chief #RomanReigns 🔥 pic.twitter.com/3fsJU9JbgJ— The_Roman_Empire 🎗 (@fabiola_pizana) May 9, 2021यह भी पढ़ें:3 कारण क्यों जिमी उसो द्वारा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपना लीडर मान लेना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं मानना चाहिएपिछले कुछ सालों में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का आमना-सामना हो चुका है। साल 2018 और 2019 में सिंगल और टैग टीम में दोनों भिड़ चुके हैं। सबसे बड़ा मुकाबला इनका पिछले साल Survivor Series में हुआ था। चैंपियन VS चैंपियन मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर की हार हुई थी। रोमन रेंस इस समय ब्लू ब्रांड में है और ड्रू मैकइंटायर रेड ब्रांड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। आने वाले समय में दोनोें के बीच फिर से मुकाबला देखने को मिल सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।