Drew McIntyre Threatens End CM Punk Career: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) काफी महीनों से सीएम पंक (CM Punk) के साथ दुश्मनी का हिस्सा हैं। फैंस को उनकी राइवलरी पसंद आई है। अभी स्कॉटिश स्टार काफी चर्चा का विषय बने हैं। वो सिर्फ इसी वजह से नहीं, बल्कि अपनी आने वाली फिल्म के कारण भी फैंस का ध्यान खींच रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इसी विषय पर बात करते हुए अपने कट्टर दुश्मन सीएम पंक को धमकी दी।
रेडिट पर कुछ समय पहले ड्रू मैकइंटायर ने The Killer's Game फिल्म को लेकर बात करते हुए फैंस से सवाल किया। इसी बीच ड्रू मैकइंटायर ने बताया कि उनका फिल्म में काम करने का अनुभव अच्छा रहा है लेकिन वो मौजूदा समय में WWE पर ध्यान लगाना चाहते हैं। इसी बीच उन्होंने चैंपियनशिप जीतने और सीएम पंक का करियर खत्म करने को अपने दो सबसे बड़े लक्ष्य बताया। उन्होंने कहा,
"मेरा अनुभव काफी ज्यादा अच्छा रहा है लेकिन मेरा फोकस WWE पर है। मैं चैंपियन बनना चाहता हूं और सीएम पंक का करियर उनके अच्छे के लिए खत्म करना चाहता हूं। अगर कोई अच्छा मौका मिलता है, तो जरूर.. मेरे लिए अपने करियर के प्राइम में दोनों चीज़ों को साथ में करना काफी शानदार होगा।"
आप नीचे ड्रू मैकइंटायर का कमेंट देख सकते हैं:
WWE दिग्गज सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच जल्द होगा तीसरा मैच
सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच महीनों से दुश्मनी देखने को मिल रही है। उनके बीच पहला मैच SummerSlam 2024 में आया, जहां ड्रू मैकइंटायर को बड़ी जीत मिली। सैथ रॉलिंस के कारण वो बेस्ट इन द वर्ल्ड को हराने में सफल हो गए। इसके बाद उनके बीच दूसरा मैच Bash in Berlin में हुआ।
सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच हुआ स्ट्रैप मैच फैंस को बहुत पसंद आए। इसमें पंक ने जीत दर्ज की और यह उनकी 10 साल बाद WWE में पहली जीत रही। सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर अभी एक-एक मैच जीत चुके हैं। अब उनके बीच स्टोरीलाइन के दौरान तीसरा मैच Bad Blood में देखने को मिलेगा। वो Hell in a Cell मैच में सामने-सामने आने वाले हैं।