TLC पीपीवी के लिए WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान, अगले हफ्ते Raw में होगा चैलेंजर का फैसला

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर

WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 पीपीवी के समापन के अगले ही Raw एपिसोड में TLC 2020 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में कई दिलचस्प और नई स्टोरीलाइंस के बिल्ड-अप की शुरुआत देखने को मिली।

इस बीच Raw में TLC 2020 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच प्राप्त करने के लिए क्वालिफायर मैच लड़े गए। कई सुपरस्टार्स ने अब WWE चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Raw रिजल्ट्स: 175 किलो के रेसलर ने WWE ऑफिशियल को बुरी तरह मारा

आपको ये भी याद दिला दें कि टेबल्स लैडर्स चेयर्स(TLC) 2020 WWE का इस साल आखिरी पीपीवी होगा, जिसमें संभव ही तगड़े एक्शन से भरपूर मुकाबले देखे जाएंगे।

Raw में किन स्टार्स ने क्वालिफायर मैच जीते

अगले हफ्ते Raw में WWE चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप ट्रिपल थ्रेट मैच होगा, जिसके तीनों सुपरस्टार्स का नाम सामने आ चुका है। इस सब की शुरुआत Raw के शुरुआती सैगमेंट से हुई, जिसमें सर्वाइवर सीरीज में रेड ब्रांड की टीम का हिस्सा रहे सुपरस्टार्स के बीच बहस होते देखी गई।

पहले क्वालिफायर मैच में रिडल ने पूर्व WWE चैंपियन शेमस को करीबी मुकाबले में हराकर ट्रिपल थ्रेट मैच में प्रवेश किया है।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स की सैलरी आई सामने, जानिए किसे मिलता है सबसे ज्यादा पैसा

वहीं दूसरा क्वालिफायर मैच कीथ ली और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बॉबी लैश्ले के बीच हुआ। अभी मैच खत्म भी नहीं हुआ था कि MVP ने अपने साथी लैश्ले को हार से बचाने के लिए ली पर हमला कर दिया और इसी कारण लैश्ले को मैच से डिसक्वालिफाई कर दिया गया।

इसलिए कीथ ली WWE वर्ल्ड टाइटल नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में जगह बनाने वाले दूसरे सुपरस्टार बने हैं। तीसरा और आखिरी क्वालिफायर मैच एजे स्टाइल्स रैंडी ऑर्टन के बीच हुआ, जिसमें स्टाइल्स विजयी साबित हुए हैं।

द वाइपर की हार से साफ संकेत मिले हैं कि WWE ने ड्रू मैकइंटायर और चौदह बार के WWE चैंपियन की दुश्मनी को अंतिम रूप दे दिया है।

स्टाइल्स, ली और रिडल अब अगले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ TLC 2020 में चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे।