डब्लू डब्लू ई (WWE) के सूत्रों की मानें तो मंडे नाइट रॉ स्टार ड्रू मैकइंटायर बड़ा पुश पाने के लिए लाइन में थे, लेकिन उसके पहले उन्हें दुर्भाग्य से चोटिल होना पड़ा और सर्जरी के कारण वह रिंग से दूर हो गए। WWE फैंस, क्रिएटिव और मैनेजमेंट के बीच लोकप्रिय मैकइंटायर लेखकों के भी प्रिय हैं और वह किंग ऑफ द रिंग जीतकर यूनिवर्सल चैंपियन को चैलेंज करने के लिए फेवरेट थे।
हालांकि हमें मिली जानकारी के अनुसार मैकइंटायर की तबीयत खराब होने के कारण प्लान में बदलाव किया गया। इसके बाद उन्हें निकालकर किसी और को लाने का प्लान बनाया गया और इसी वजह से द फीन्ड को इसमें शामिल होने का मौका मिला। एक सूत्र का कहना है कि मैकइंटायर द्वारा अपनी तबीयत की जानकारी का रिपोर्ट नहीं दे पाने से WWE मैनेजमेंट के कई लोग खफा हैं। रिपोर्ट के अनुसार,"ड्रू ने लोगों को नहीं बताया कि वह संघर्ष कर रहे हैं जब तक कि काफी देर नहीं हो गई थी और उसे सही करने के लिए काफी कम समय बचा था। बाद में उन्हें इसका भुगतान करना पड़ सकता है। कोई भी किसी को चोटिल अवस्था में काम करते नहीं देखना चाहेगा। इससे किसी को भी फायदा नहीं होगा। ”
यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो कभी विलन नहीं बने और 2 जिन्होंने कभी फेस टर्न नहीं लिया
WWE में वापसी करने के बाद से मैकइंटायर रॉ के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं और उन्हें टॉप फ्यूड में शामिल किया गया है। हालिया समय में वह शेन मैकमैहन के साथ काम कर रहे थे और लगातार अपना दबदबा उन्होंने बनाया था। ऐसा माना जा रहा है कि मैकइंटायर जल्द ही WWE रिंग में वापसी करेंगे।इसके बाद उन्हें पुश मिल सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 18 Sep 2019, 17:40 IST