Drew McIntyre WrestleMania Status: WWE WrestleMania 41 को लेकर गहमागहमी अब शुरू हो गई है। सभी की नज़रें बड़े स्टार्स के मैचों पर होंगी। लिस्ट में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का नाम भी शामिल है। पिछले कुछ सालों से वो बहुत ही बढ़िया काम कर रहे हैं। खासतौर पर 2020 के बाद से तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कंपनी ने उन्हें समय-समय पर अच्छा पुश दिया है। खैर अब कहा जा रहा है कि मैकइंटायर के संंभावित WrestleMania 41 मैच में बदलाव पर विचार किया जा रहा है। रिपोर्ट में बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
हाल ही में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में ड्रू मैकइंटायर जीत के लिए फेवरेट माने जा रहे थे। मैच में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था लेकिन उन्हें डेमियन प्रीस्ट ने एलिमिनेट कर सभी को चौंका दिया। प्रीस्ट और ड्रू के बीच के मुद्दे को फैंस अच्छी तरह से देख नहीं पाए क्योंकि वो कुछ अन्य चीजों में ओवरलैप हो गया था। मैकइंटायर आगामी Elimination Chamber मैच का हिस्सा भी हैं। प्रीस्ट भी इस बड़े मुकाबले में अपनी जगह बना सकते हैं। ब्लू ब्रांड के आगामी एपिसोड में उन्हें लेकर चीज क्लियर हो जाएगी।
Sportskeeda Wrestling के Dr. Chris Featherstone ने अब ड्रू मैकइंटायर के WrestleMania 41 मैच को लेकर बड़ी जानकारी प्रदान की है। उनका कहना है कि कंपनी अपने प्लान में बदलाव कर सकती है। उन्होंने कहा,
WWE के सूत्रों ने मुझे बताया कि ड्रू मैकइंटायर के संभावित WrestleMania 41 प्रतिद्वंदी को लेकर हुए ऑनलाइन विरोध ने प्लान को बदलने के लिए मजबूर कर दिया है। कंपनी के अंदर अब इंटरनल चर्चा शुरू हो चुकी है।
WWE WrestleMania 41 में किसके साथ हो सकता है ड्रू मैकइंटायर का मैच?
ड्रू मैकइंटायर के पास WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने का सुनहरा मौका है। ड्रू को इसके लिए 1 मार्च को होने वाला Elimination Chamber मैच जीतना होगा। अगर वो ये कारनामा नहीं कर पाते हैं तो फिर कंपनी उनका मैच डेमियन प्रीस्ट और सोलो सिकोआ के साथ भी तय कर सकती है। कोई भी संभावना आगे जाकर बन सकती है। बहुत जल्द इसे लेकर कोई ना कोई अपडेट जरूर सामने आएगा।