हाल ही में The Glasgow Times को मौजूदा WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। साथ ही सबसे बड़ी बात उन्होंने ये कही कि द रॉक के साथ वो WWE रेसलमेनिया में मैच लड़ना चाहते हैं। ये काफी शानदार बात कही है। वैसे भी WWE दिग्गज द रॉक के साथ हर कोई रिंग शेयर करना चाहता है। मैकइंटायर ने ये भी यहां बताया कि द रॉक उनके बहुत बड़े सपोर्टर हैं।
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने कही बड़ी बात
मैकइंटायर ने इंटरव्यू में ये बात कही कि रेसलमेनिया में द रॉक से साथ मैच लड़ना वो पसंद करेंगे। मैकइंटायर ने कहा,
मैं सोचता हूं, रॉक इस स्थिति में क्या करते? अगर यह 1998/99 का समय होता तो वह क्या कहते? मै सोचता हूं इसे नजरअंदाज करना चाहिए। मैं चैंपियन हूं, मैं किसी का सामना करने से नहीं डरता चाहे वह द रॉक क्यों ना हो। मैं कहीं भी द रॉक का सामना करने को तैयार हूं, लेकिन अगर धरती पर कोई ऐसी जगह जहां यह मैच होना चाहिए, वह रेसलमेनिया है। यह कई कारणों से बेहतर साबित होगा। यह मैच हैंपडेन में होना चाहिए। अगर वह एक मैच के लिए वापसी करना चाहते हैं तो मैं चाहूंगा कि उस मैच में मुझे लड़ने का मौका दिया जाए।
फिलहाल अब द रॉक को मैकइंटायर ने चुनौती दे दी है। ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला WWE समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन के साथ होने वाला है। दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होने वाला है। द रॉक भी इस समय हॉलीवुड में काफी बिजी है। लेकिन इस मैच के बारे में WWE फ्यूचर में जरूर सोचेगा। ये मैच रेसलमेनिया में बहुत ही जबरदस्त होगा। इस मैच में बहुत मजा आएगा। वैसे भी अब मैकइंटायर बड़े सुपरस्टार बन गए है। द रॉक तो WWE दिग्गज हैं ही।
रेसलमेनिया 36 में लैसनर को हराकर मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इससे पहले WWE रॉयल रंबल साल की शुरूआत में मैकइंटायर ने जीता था। इसके बाद ही उन्होंने लैसनर को चुनौती दी थी। रेसलमेनिया के बाद से कई बार मैकइंटायर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर चुके हैं। लेकिन अब समरस्लैम में उनके लिए बड़ी चुनौती है। क्योंकि रैंडी ऑर्टन बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। उनके खिलाफ मैच लड़ना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। वैसे कई रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि इस बार रैंडी ऑर्टन नए WWE चैंपियन बन जाएंगे।
ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन, 14 अगस्त 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें