Brock Lesnar की WWE से गैरमौजूदगी के संभावित कारण का खुलासा, दिग्गज ने किया बड़ा दावा; बीस्ट की नहीं होगी वापसी?

WWE, Brock Lesnar,
ब्रॉक लैसनर का करियर खत्म हो चुका है (Photo: WWE.com)

Brock Lesnar WWE TV Absence: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) अगस्त 2023 के बाद से ही WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। अब दिग्गज ने ब्रॉक की WWE से गैरमौजूदगी के पीछे का संभावित कारण बताते हुए बड़ा दावा किया है। ब्रॉक SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) से हार गए थे। यह उनकी WWE टीवी पर आखिरी अपीयरेंस थी। पिछले साल जेनल ग्रैंट ने विंस मैकमैहन के खिलाफ फाइल किए केस में बीस्ट इंकार्नेट का भी नाम दिया था। इस साल जनवरी में बीस्ट का केस में ऑफिशियल रूप से नाम आया था।

Ad

इसमें यह दावा किया गया था कि विंस मैकमैहन ने ब्रॉक लैसनर को WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में रखने के लिए पूर्व कर्मचारी का इस्तेमाल किया था। डच मैंटेल ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट Story Time With Dutch Mantell पर ब्रॉक की WWE से गैरमौजूदगी को लेकर खुलकर बात की। दिग्गज ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि Endeavor और TKO लैसनर की वापसी नहीं कराना चाहती है। मैंटेल ने कहा,

"यह उन्हें टीवी पर रखने के लिए काफी है लेकिन यह इस चीज पर निर्भर करती है कि Endeavor क्या चाहती है। Endeavor या TKO उनकी वापसी नहीं चाहती है वरना अभी तक उनकी वापसी करा दी जाती। उन्हें WWE की बागडोर संभाले हुए एक साल से ऊपर हो चुका है।"

youtube-cover
Ad

दिग्गज ने WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर किया बड़ा दावा

WWE के COO ट्रिपल एच की माने तो ब्रॉक लैसनर कनाडा में अपने बच्चों के साथ छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। इसके साथ ही द गेम ने पिछले साल यह भी कहा था कि अगर ब्रॉक वापसी करना चाहते हैं तो वो उनसे जरूर संपर्क करेंगे। डच मैंटेल ने अपने पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि लैसनर की एक दिन WWE में जरूर वापसी होगी। इसके साथ ही मैंटेल ने यह भी कहा कि बीस्ट के कमबैक में वक्त लगने वाला है। डच ने कहा,

"उनकी वापसी के बारे में पक्के तौर पर कहना मुश्किल है लेकिन मुझे लगता है कि रिटर्न में अभी और वक्त लगने वाला है। लोग इस बारे में भूल जाते हैं। अगर उन लोगों ने विंस मैकमैहन को कुछ नहीं किया तो मुझे नहीं लगता कि वो लोग ब्रॉक लैसनर को कुछ करेंगे क्योंकि ब्रॉक को लेकर कोई बुरी चीज सामने नहीं आई है, विंस द्वारा दिए ऑफर को छोड़कर। मुझे नहीं लगता कि ब्रॉक का नाम क्रेजी चीजों में सामने आया है। यही कारण है कि मुझे लगता कि वो बिना ज्यादा प्रॉब्लम के वापसी कर लेंगे।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications