WWE के साल के आखिरी पीपीवी TLC के खत्म होने के बाद अब सभी फैंस की निगाहे कंपनी के अगले पीपीवी रॉयल रंबल पर टिक गई हैं। रॉयल रंबल कंपनी के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक हैं ऐसे में फैंस का इस पीपीवी के लिए बेसब्र होना लाजमी है।
रॉयल रबंल 2019 के लिए अभी तक केवल ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के मुकाबले की घोषणा के अलावा किसी भी मुकाबले की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन वर्तमान में चल रहीं स्टोरीलाइन के हिसाब से हम इस बात का अनुमान लगा सकते हैं कि रॉयल रंबल में कौन-कौन से संभावित मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।
इसी कड़ी बिना किसी देरी के आइए एक नज़र डालते हैं रॉयल रंबल 2019 में होने वाले संभावित मुकाबलों और उनके नतीजों पर।
ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन: WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप
TLC पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बैरन कॉर्बिन के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले की शर्त यह थी कि अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मुकाबले को जीतते हैं तो वह रॉयल रंबल 2019 में यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला करते नज़र आएंगे।
अब जब ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मुकाबले को जीत चुके हैं तो WWE ने इस मुकाबले की आधिकारिक घोषणा कर दी है। रॉयल रबंल पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला होगा। इससे पहले भी ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला कर चुके हैं लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हुई है।
इस मुकाबले की संभावित नतीजे की बात करें तो यहां पर एक बार ब्रॉक लैसनर के जीत हासिल करने की उम्मीद है। हमें नहीं लगता है कि WWE को ब्रॉन स्ट्रोमैन को रॉयल रंबल में यूनिवर्सल टाइटल जीतने का मौका देगा।
अनुमान: जीत के साथ ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करेंगे।
Get WWE News in Hindi Here
डीन एम्ब्रोज़ बनाम सैथ रॉलिंस: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
हाल ही में हुए TLC पीपीवी में डीन एम्ब्रोज़ बनाम सैथ रॉलिंस के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में जहां सैथ रॉलिंस अपने टाइटल का बचाव करने के लिए उतरे थे तो वहीं डीन एम्ब्रोज़ टाइटल जीतने के लिए।
फैंस की उम्मीद के मुताबिक डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इस जीत के बाद अब इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि रॉयल रंबल 2019 में सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रीमैच हो सकता है।
रॉयल रंबल में लैसनर बनाम स्ट्रोमैन के मुकाबले के बुक हो जाने के बाद सैथ रॉलिंस के लिए डीन एम्ब्रोज़ के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है ऐसे में वह रॉयल रंबल में डीन के खिलाफ मुकाबले में नज़र आ सकते हैं। बात करें अगर इस मुकाबले के संभावित नतीजे की तो यहां पर डीन की जीत की ज्यादा संभावनाएं हैं क्योंकि सैथ रॉलिंस के रैसलमेनिया 35 में लैसनर के साथ मुकाबले की अफवाहे चल रही हैं ऐसे में यहां सैथ रॉलिंस की जीत की उम्मीद काफी कम है।
अनुमान: जीत के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन करेंगे डीन एम्ब्रोज़
बॉबी रूड, चैड गेबल बनाम AOP बनाम द रिवाइवल: रॉ टैग टीम चैंपियनशिप
मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वें मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में लूचा हाउस पार्टी, द रिवाइवल, बी टीम और ऑथर्स ऑफ पेन शामिल थे। इस मुकाबले में द रिवाइवल की जीत हुई।
द रिवाइवल अब नए रॉ टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि रॉयल रंबल में वह अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए नज़र आ सकते हैं। वर्तमान में मंडे नाइट रॉ में बॉबी रूड-चैड गेबल, ऑथर्स ऑफ पेन और द रिवाइवल ही शानदार टैग टीम है।
ऐसे में फैंस को रॉयल रंबल 2019 में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिल सकता है। बात करें इस मुकाबले के संभावित नतीजे की तो यहां पर द रिवाइवल के टाइटल रिटने करने की पूरी संभावना है।
अनुमान: जीत के साथ द रिवाइवल टाइटल रिटने करेंगे।
शिंस्के नाकामुरा बनाम रूसेव: यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप
स्मैकडाउन लाइव में जब से रूसेव और एडन इंग्लिश अगल-अगल हुए हैं तब से वह रोस्टर में साइड लाइन हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर बात करें शिंस्के नाकामुरा की तो वह अभी तक के सबसे खराब यूनाइटेड स्टेट चैंपियन रहे हैं। ऐसा काफी कम ही होता है जब एक सुपरस्टार टाइटल होल्ड करने के बावजूद साइड लाइन रहे।
लंबे समय बाद आखिरकार दोनों सुपरस्टार स्मैकडाउन लाइव में वापसी कर चुके हैं। दोनों सुपरस्टार्स स्मैकडाउन लाइव में दुश्मनी में शामिल हो चुके हैं ऐसे में उनके बीच यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए आसानी से मुकाबला बुक शामिल हो सकता है।
इस बात की पूरी संभावना है कि रॉयल रंबल 2019 में फैंस को शिंस्के नाकामुरा बनाम रूसेव के बीच यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिल सकता है। बात करें इस मुकाबले के संभावित नतीजे की तो यहां पर जीत के साथ रूसेव नए यूनाइटेड स्टेट चैंपियन बन सकते हैं।
अनुमान: रूसेव बनेंगे नए यूनाइटेड स्टेट चैंपियन
डेनियल ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स: WWE चैंपियनशिप
डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स लंबे समय से दुश्मनी में शामिल हैं। क्राउन ज्वेल पीपीवी से पहले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में एजे स्टाइल्स ने डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया था।
लेकिन कुछ हफ्ते पहले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके अलावा हाल ही में हुए TLC पीपीवी में एक बार फिर एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ।
इस मुकाबले में डेनियल ब्रायन ने WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। वर्तमान में चल रही स्टोरीलाइन के हिसाब से रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स बनाम डेनियल ब्रायन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले में डेनियल ब्रायन की जीत की संभावना काफी ज्यादा है।
अनुमान: डेनियल ब्रायन एक बार फिर WWE चैंपियनशिप रिटेन करेंगे।
शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउज़ी
सर्वाइवर सीरीज़ में फैंस को रोंडा राउज़ी बनाम शार्लेट फ्लेयर के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में शार्लेट फ्लेयर ने रोंडा राउज़ी पर बुरी तरह से अटैक किया था। इसके अलावा TLC पीपीवी में शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच बनाम असुका के बीच हुए ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में भी रोंडा राउज़ी ने दखल दिया।
रोंडा राउज़ी के दखल के कारण शार्लेट फ्लेयर चैंपियन बनने से चूक गईं। हमारे ख्याल से रोंडा राउज़ी का यहां पर दखल आगे मुकाबला बुक करने के लिए कराया गया है। रोंडा राउज़ी के दखल के कारण शार्लेट फ्लेयर की हार हुई, ऐसे में WWE रॉयल रंबल 2019 में रोंडा राउज़ी बनाम शार्लेट फ्लेयर के बीच मुकाबला बुक कर सकती है।
मुकाबले के संभावित नतीजे की बात करें तो यहां पर एक बार फिर रोंडा राउज़ी जीत हासिल कर सकती हैं।
अनुमान: शार्लेट फ्लेयर को हराएंगी रोंडा राउज़ी
30 मेंस रॉयल रंबल मैच
रॉयल रंबल पीपीवी में फैंस को सबसे ज्यादा 30 मैन रॉयल रंबल मुकाबले का इंतजार रहता है। कई मायनों में यह मुकाबला एक सुपरस्टार के लिए भी काफी खास रहता है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाले सुपरस्टार को रैसलमेनिया में सीधे एंट्री करने का मौका मिल जाता है।
2019 में होने वाले रॉयल रंबल मुकाबले में सैथ रॉलिंस के जीतने की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान में उनके रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला करने की संभावना है।
ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रैसलमेनिया 35 में मुकाबला करने के लिए सैथ रॉलिंस को रॉयल रंबल जीतना होगा तभी वह रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला कर सकते हैं। हमारे ख्याल से इस बात की पूरी संभावना है कि सैथ रॉलिंस 30 मेंस रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल कर रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबले में नज़र आएंगे।
अनुमान: जीत के साथ सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया 35 में लैसनर के खिलाफ लड़ेंगे मुकाबला
विमेंस रॉयल रंबल
WWE के इतिहास में फैंस को इस साल पहली बार 30 विमेंस रॉयल रंबल मुकाबला देखने को मिला। इससे पहले तक फैंस को हमेशा 30 मेंस रॉयल रंबल मुकाबला देखने को मिलता था। इस साल की तरह फैंस को 2019 में होने वाले रॉयल रंबल पीपीवी में एक बार फिर 30 विमेंस रॉयल रंबल मैच देखने को मिलेगा।
इस बार होने वाले 30 विमेंस रॉयल रंबल मुकाबले में बैकी लिंच की जीतने की संभावनाए काफी ज्यादा है। इस मुकाबले में जीत हासिल कर बैकी लिंच रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउज़ी के खिलाफ मुकाबला करती नज़र आ सकती हैं।
पिछले काफी समय से अफवाहे चल रही हैं कि कंपनी रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउज़ी बनाम बैकी लिंच के बीच मुकाबला बुक कर सकती है। ऐसे में बैकी लिंच के रंबल मुकाबला जीतने की काफी संभावना है।
अनुमान: जीत के साथ बैकी लिंच रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउज़ी के खिलाफ मुकाबला करेंगी।
लेखक: केविन कूपर अनुवादक: अंकित कुमार