"Bray Wyatt को WrestleMania 30 में John Cena से हारने से फायदा हुआ था" - पूर्व WWE Superstar ने दिया चौंकाने वाला बयान 

WWE दिग्गज जॉन सीना और ब्रे वायट
WWE दिग्गज जॉन सीना और ब्रे वायट

Bray Wyatt: पूर्व WWE सुपरस्टार EC3 ने हाल ही में चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि ब्रे वायट (Bray Wyatt) को रेसलमेनिया (WrestleMania) 30 में जॉन सीना (John Cena) से हारने से फायदा हुआ था। बता दें, ब्रे वायट का 24 अगस्त को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। उनके निधन के बाद दुनिया भर के फैंस के साथ-साथ रेसलर्स भी शोक में डूब गए थे।

जॉन सीना ने भी ब्रे वायट के निधन पर दुख प्रकट किया था। EC3 ने हाल ही में Sportskeeda के The Wrestling Outlaws पर बात करते हुए WrestleMania 30 में हुए जॉन सीना vs ब्रे वायट मैच का जिक्र किया। EC3 ने बताया कि क्यों इस मैच में ब्रे वायट का हारना सही फैसला था।

youtube-cover

EC3 का मानना है कि जॉन सीना के खिलाफ हारने की वजह से ब्रे वायट को अपने कैरेक्टर को बेहतर बनाने में मदद मिली। EC3 ने यह भी कहा कि WrestleMania 36 में हुए फायरफ्लाई फनहाउस मैच के जरिए जॉन सीना और ब्रे वायट फिउड का सही तरह अंत हुआ था। EC3 ने कहा-

"अगर कोई लोकप्रिय है, फिर भी शायद उसे जीत देने के लिए यह सही समय नहीं हो। मुझे लगता है कि जॉन सीना का WrestleMania 30 में ब्रे वायट को हराना सही फैसला था। क्योंकि इसके बाद ब्रे वायट ने खुद पर मेहनत करते हुए अपने आप को बेहतर बनाया था। वो वहां स्पेशल, अनोखे चीज़ के साथ गए जो कि कोरोना महामारी के दौरान क्लासिक WrestleMania में किसी के दिमाग में हुआ था।"

जॉन सीना अगले हफ्ते WWE SmackDown में ब्रे वायट को ट्रिब्यूट दे सकते हैं

जॉन सीना के इस हफ्ते SmackDown में नज़र आने का खुलासा ब्रे वायट के निधन के पहले ही कर दिया गया था। हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स की माने तो जॉन सीना वापसी के बाद अपने पूर्व प्रतिद्वंदी ब्रे वायट को ट्रिब्यूट दे सकते हैं। WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में पहले ही ब्रे वायट को ट्रिब्यूट दे चुकी है। WWE SmackDown के इस एपिसोड की शुरूआत से लेकर अंत तक ब्रे वायट से जुड़ी कुछ ऐसी चीज़ें दिखाई गईं जिसने फैंस को भावुक कर दिया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now