WWE न्यूज: Raw में हुए स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले के मैच को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान

टैज ने बताया वो किस तरह इस सैगमेंट को और बेहतरीन बना सकते थे
टैज ने बताया वो किस तरह इस सैगमेंट को और बेहतरीन बना सकते थे

2 जुलाई को हुए रॉ के धमाकेदार ओपनिंग सैगमेंट के बाद WWE यूनिवर्स चौंक गए थे और लगभग हर किसी ने इसकी तारीफ की है।

एक ECW लैजेंड ने हालांकि इस सैगमेंट और पॉल हेमन की तारीफ की लेकिन इस बारे में उन्होंने अपने विचार देते हुए कहा कि किस तरह इसे और भी अच्छा बनाया जा सकता था।

पिछले हफ्ते यह घोषणा की गई थी कि पॉल हेमन को रॉ के नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि एरिक बिशफ़ को ब्लू ब्रांड की जिम्मेदारी दी गई। जबकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि पॉल हेमन तुरंत अपनी ज़िम्मेदारी नहीं संभालेंगे, लेकिन शो के ओपनिंग ने कुछ और ही कहानी बताई

youtube-cover

द टैज शो के नवीनतम संस्करण में ECW लैजेंड ने 2 जुलाई को हुए रॉ की काफी प्रशंसा की। उन्होंने विशेष रूप से रॉ के ओपनिंग सैगमेंट और WWE ने उस सैगमेंट में कितना पैसा लगाया, इस बारे में बात की। उन्होंने प्रोडक्ट को अलग दिशा में आजमाने और सफल बनाने के लिए पॉल हेमन का समर्थन किया। उन्होंने कहा,

अगर मैं मीटिंग में था या पर्दे के पीछे काम करने वाले लोग। आप एक आदमी को लैडर पर देखते हैं, आप एक आदमी को किसी दूसरे आदमी को कुछ सौंपते हुए देखते हैं, आप एक आदमी को फ़्लैशलाइट के साथ देखते हैं, जबकि सैथ रॉलिंस बाहर जा रहे हैं। एनाउंसर इस पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, कुछ भी नहीं। आप इसे अनदेखा करते हैं, लेकिन आप इसे बैकग्राउंड से देखते हैं, जो इसे वास्तविक बनाता है। अगर मैं WWE में होता तो कुछ ऐसा ही करता।

यह भी पढ़े: Raw सुपरस्टार की 446 दिन की अनडिफिटेड स्ट्रीक टूटी

खैर, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने हफ्तों में रॉ में क्या-क्या होने वाला है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links