AEW के बड़े इवेंट में फेमस Superstar ने इतिहास रचते हुए जीती चैंपियनशिप, Jon Moxley को हराकर बने ट्रिपल चैंपियन

Ujjaval
AEW Worlds End 2023 में बड़ा मैच हुआ
AEW Worlds End 2023 में बड़ा मैच हुआ

Jon Moxley vs Eddie Kingston: AEW वर्ल्ड्स एंड (Worlds End 2023) में काफी हफ्तों से चल रहे शानदार टूर्नामेंट का अंत देखने को मिल गया है। AEW द्वारा कॉन्टिनेंटल क्लासिक (Continental Classic) टूर्नामेंट के ढेरों मैच Dynamite, Collision और Rampage के एपिसोड्स में बुक किए गए थे। अंत में जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और एडी किंग्सटन (Eddie Kingston) ने फाइनल में अपनी जगह बनाई।

Ad

AEW Worlds End 2023 इवेंट में जॉन मोक्सली और एडी किंग्सटन मुकाबले में आमने-सामने आए। यह सिर्फ Continental Classic टूर्नामेंट का फाइनल नहीं था, बल्कि इसमें एडी का NJPW स्ट्रॉन्ग ओपनवेट और ROH वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा था। साथ ही इस मैच के विजेता को नई AEW कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी मिलती।

Ad

जॉन मोक्सली और एडी किंग्सटन ने अपने इस मैच द्वारा काफी ज्यादा प्रभावित किया। दोनों ही रेसलर्स द्वारा कई अच्छे मूव्स और फिनिशर्स का इस्तेमाल देखने को मिला। जॉन मोक्सली इस मैच में जीत के लिए फेवरेट माने जा रहे थे लेकिन एडी किंग्सटन ने उन्हें यहां कड़ी टक्कर दी। अंत में दोनों ने एक-दूसरे पर स्ट्राइक्स एक्सचेंज की।

अचानक एडी किंग्सटन ने जॉन पर स्पिनिंग एल्बो स्ट्राइक मूव लगाया और पिन किया। इसी के साथ उन्होंने इतिहास रचते हुए Continental Classic टूर्नामेंट जीता। उन्होंने अपनी NJPW स्ट्रॉन्ग ओपनवेट और ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिटेन रखा। इसी के साथ रेफरी ने उन्हें नई चैंपियनशिप भी दे दी। किंग्सटन ने अपनी शानदार जीत को सेलिब्रेट किया।

Ad

AEW Worlds End में Jon Moxley ने Eddie Kingston के प्रति सम्मान दिखाया

जॉन मोक्सली और एडी किंग्सटन शुरुआत से ही एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे। जब किंग्सटन ने ब्रायन डेनियलसन को चोटिल कर दिया था, तो जॉन मोक्सली और ज्यादा निराश हो गए थे। इसी के चलते मोक्सली के रिश्ते किंग्सटन से उतने अच्छे नहीं थे। Worlds End में मैच के बाद एडी किंग्सटन ने अपने तीनों टाइटल्स को नीचे रख दिया।

उन्होंने पूर्व WWE सुपरस्टार को गले लगाया और दोनों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया। कई लोगों के लिए यह शॉकिंग चीज़ रही। मोक्सली इसी के साथ रिंग से बाहर हो गए और एडी ने अपनी ऐतिहासिक जीत को सेलिब्रेट किया। Continental Classic टूर्नामेंट काफी ज्यादा सफल रहा था और इसमें कई रोचक मैच हुए। फैंस इस तरह के टूर्नामेंट्स को समय-समय पर जरूर देखना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications