The Kurt Angle Show में इस बार WWE दिग्गज ऐज (Edge) गेस्ट बनकर नजर आए। जॉन सीना (John Cena) की वापसी की अफवाहों पर ऐज ने यहां पर अपना बयान दिया। सीना के साथ अपने इतिहास के बारे में भी ऐज ने बताया। ऐज ने कहा कि सीना के साथ अभी भी WrestleMania में सिंगल मैच नहीं हुआ। ऐज ने एक बहुत बड़ी बात कही कि जॉन सीना की वापसी की खुशबू आ रही है। ये भी पढ़ें:-2 कारणों से गोल्डबर्ग की WWE में वापसी होनी चाहिए और 2 ऐसा क्यों नहीं होना चाहिएWWE दिग्गज ऐज का बड़ा बयानऐज और जॉन सीना की राइवलरी WWE में काफी प्रसिद्ध रही। WrestleMania स्टेज पर आजतक दोनों का मुकाबला नहीं हुआ। दोनों के बीच इस मेगा इवेंट में मैच की उम्मीद अभी भी बनी हुई है। ऐज भी ये बात कह चुके हैं कि वो ये मैच चाहते हैं। इस इंटरव्यू में ऐज ने कहा, ये भी पढ़ें:-WWE Rumor Roundup: Money in the Bank 2021 में टॉप सुपरस्टार की होगी वापसी, यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को लेकर बड़ी खबरWrestleMania में आजतक जॉन सीना और मेरा वन-ऑन-वन मुकाबला नहीं हुआ। एक ये ही चीज हम दोनों के बीच बची हुई है। हम दोनों ने साथ में बहुत काम किया। हमने अलग जगह काम किया लेकिन मेगा इवेंट में नहीं किया। इस समय उनकी वापसी की खुशबू आ रही है। किसी को नहीं पता लेकिन एक दिन ये होगा।ये भी पढ़ें:-WWE सुपरस्टार्स फैंस के रिटर्न से पहले हुए भावुक, रोमन रेंस ने दी दुश्मन को धमकी, गोल्डबर्ग की वापसी का ऐलान?ऐज ने इस इंटरव्यू में जॉन सीना की जमकर तारीफ भी की। पिछले कुछ समय से जॉन सीना की वापसी की खबरें चल रही हैं। ऐज का जलवा इस समय WWE में चल रहा है। जॉन सीना का रिंग में बेसब्री से फैंस इंतजार कर रहे हैं। MITB पीपीवी में ऐज का मुकाबला रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। जॉन सीना अगर आएंगे तो वो रोमन रेंस को चैलेंज करेंगे। फैंस रेंस और जॉन सीना का मैच देखना चाहते हैं। 🗣 THANK YOU, EDGE! 🗣 THANK YOU, EDGE!#WWEUntold: @EdgeRatedR vs. @JohnCena streams your way this Sunday on WWE Network. pic.twitter.com/OYUgg1sK0P— WWE Network (@WWENetwork) September 14, 2020कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!