WWE सुपरस्टार्स फैंस के रिटर्न से पहले हुए भावुक, रोमन रेंस ने दी दुश्मन को धमकी, गोल्डबर्ग की वापसी का ऐलान?

WWE
WWE

WWE में फैंस की वापसी से पहले रोमन रेंस, जॉन सीना समेत साथी सुपरस्टार्स हुए इमोशनल, भावुक प्रतिक्रियाएं आई सामने

इस हफ्ते SmackDown के जरिए WWE में फैंस की वापसी होने वाली है। इससे पहले विंस मैकमैहन ने एक इमोशनल वीडियो को शेयर करते हुए फैंस की वापसी को हाइप किया। इसके बाद तमाम WWE सुपरस्टार्स की इसको लेकर भावुक प्रतिक्रियाएं सामने आई। इसमें रोमन रेंस, जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं।

WWE में गोल्डबर्ग की वापसी को लेकर अहम अपडेट सामने आया, SummerSlam में होगा बड़ा मैच?

गोल्डबर्ग को काफी समय से WWE में नहीं देखा गया है, लेकिन अब उनकी वापसी को लेकर अहम अपडेट सामने आ रहा है। गोल्डबर्ग अगले हफ्ते होने वाले Raw के एपिसोड के जरिए WWE में वापसी कर सकते हैं और वो बॉबी लैश्ले को चैलेंज कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार लैश्ले और गोल्डबर्ग का मुकाबला SummerSlam में हो सकता है।

WWE SmackDown में फैंस की वापसी से पहले रोमन रेंस का बड़ा बयान, दुश्मन को भी दी चेतावनी

रोमन रेंस अपने कजिन भाई द उसोज के साथ टीम बनाकर ऐज और द मिस्टीरियो फैमिली का सामना करने वाले हैं। यह मैच SmackDown में होने वाला है और इसका हिस्सा फैंस भी होंगे। रोमन रेंस ने फैंस की वापसी को लेकर ट्वीट किया और साथ ही में अपने दुश्मनों के ऊपर भी निशाना साधा।

WWE Money in the Bank में बैकी लिंच की वापसी को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई, फैस को मिलेगा सरप्राइज

WWE में बैकी लिंच की वापसी को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिनों बाद होने वाले Money in the Bank पीपीवी में बैकी लिंच की वापसी हो सकती है। हालांकि उनकी वापसी किस तरह होगी इसको लेकर अभी किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।

WWE Money in the Bank 2021 को भारत में कब, कहां, कितने बजे और किस चैनल पर लाइव देखा जा सकता है?

WWE Money in the Bank पीपीवी का आयोजन 18 जुलाई (भारत में 19 जुलाई) को लाइव आने वाला है। फैंस भी इस पीपीवी का हिस्सा होंगे, तो यह और भी ज्यादा खास होने वाला है। इसके अलावा फैंस पीपीवी का मजा सुबह 5:30 बजे से उठा सकते हैं। पीपीवी के लिए मेंस और विमेंस लैडर मैच के अलावा कई चैंपियनशिप मैचों का ऐलान भी किया गया है।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!