पूर्व WWE रॉ (Raw) विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) की जल्द वापसी होने वाली हैं। संभावित तौर पर देखा जाए तो WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) में इस बार वो एंट्री करेंगी। PWInsider के माइक जॉनसन ने भी इस बात पर मुहर लगा दी। माइक की रिपोर्ट के अनुसार बैकी लिंच को MITB पीपीवी के लिए शेड्यूल किया गया है। हालांकि अभी तक ये बात कंफर्म नहीं हुई है। WWE ने भी अभी तक कोई बात सामने नहीं रखी। ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों Money in the Bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की हार होनी चाहिए और 3 कारण क्यों हार नहीं होनी चाहिएWWE में बैकी लिंच की वापसी पर अपडेटWWE से गए हुए बैकी लिंच को एक साल से ज्यादा का समय हो गया। पिछले साल प्रेग्नेंसी के कारण उन्होंने अपनी चैंपियनशिप असुका को दे दी। पिछले साल ही दिसंबर में बैकी लिंच ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद से लगातार वो अपनी वापसी को टीज कर चुकी हैं। इस समय सोशल मीडिया पर भी उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही है। बैकी लिंच खास शेप में नजर आईं और उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द वापसी करेंगी। ये भी पढ़ें:-WWE द्वारा रिलीज किये गए 5 सुपरस्टार्स जिन्हें नए रेसलिंग प्रमोशन में कम्पीट करने की इजाजत मिल चुकी है#TheMan @BeckyLynchWWE is looking 🔥🔥🔥📸: Deadboys Fitness on IG pic.twitter.com/j6Y2FSkxoR— WWE on FOX (@WWEonFOX) July 14, 2021हाल ही में ये भी खबर सामने आई थी कि बैकी लिंच इस समय परफॉर्मेंंस सेंटर में मौजूद हैं। इस साल Royal Rumble और WrestleMania 37 में भी बैकी लिंच ने अपनी वापसी टीज की थी लेकिन उनकी एंट्री नहीं हुई। WWE ने उनके लिए बहुत बड़ा प्लान तैयार किया है। ये भी पढ़ें:-जिंदर महल को लेकर बुरी खबर, रोमन रेंस की तारीफ में दिग्गज ने गढ़े कसीदे, WWE के मौजूदा चैंपियन ने की सगाई View this post on Instagram A post shared by The Man (@beckylynchwwe)16 जुलाई को होने वाले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में फैंस की वापसी हो जाएगी। इसके बाद Money in the Bank पीपीवी में लाइव क्राउड मौजूद रहेगा। बैकी लिंच अगर वापसी करेंगी तो ये फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज होगा। फैंस बैकी लिंच का अब बेसब्री से रिंग में इंतजार कर रहे हैं। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!