जिंदर महल को लेकर बुरी खबर, रोमन रेंस की तारीफ में दिग्गज ने गढ़े कसीदे, WWE के मौजूदा चैंपियन ने की सगाई

WWE
WWE

"रोमन रेंस को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने बायोडाटा के टॉप पर जोड़ना चाहता हूं"

WWE Money in the Bank पीपीवी में ऐज का मैच रोमन रेंस के साथ होगा। ऐज ने द बंप को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतकर अपने बायोडाटा में जोड़ना चाहते हैं। आपको बता दें कि ऐज अभी तक कभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीत पाए है। ऐज के पास इस बार बड़ा मौका होगा।

WWE में इतिहास रचने वाले मौजूदा चैंपियन ने की सगाई, तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को दी खुशखबरी

मौजूदा यूएस चैंपियन शेमस के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई। शेमस ने सगाई कर ली और उनकी पार्टनर ईसाबैला रेविला ने तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। WWE में शेमस का बहुत बड़ा नाम हैं और SummerSlam 2021 में उनका मैच डेमियन प्रीस्ट के साथ हो सकता है।

रोमन रेंस के WWE में सबसे बड़े दुश्मन ने की उनकी जमकर तारीफ, ऐतिहासिक मैच से पहले आया अहम बयान

ऐज ने रोमन रेंस की तारीफ कर सभी को चौंका दिया। इस समय ऐज और रोमन रेंस की तगड़ी राइवलरी चल रही है। ऐज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि रेंस आने वाले समय में बड़े स्तर के रेसलर बन जाएंगे। ऐज की इस बात से सभी को झटका जरूर लगा होगा क्योंकि कुछ ही दिन बाद रोमन रेंस के साथ उनका ऐतिहासिक मैच होने वाला है।

द फीन्ड के पूर्व साथी और WWE सुपरस्टार ने अपने लुक में किया बदलाव, नए हेयरस्टाइल के साथ कुछ ऐसे आईं नजर

एलेक्सा ब्लिस ने एक बार फिर अपने लुक में बदलाव किया। एलेक्सा ने अपने हेयर स्टाइल्स में परिवर्तन किया और इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली। ब्लिस इस समय Raw में सबसे अच्छा रोल निभा रही हैं। हमेशा ब्लिस किसी ना किसी चीज से चर्चा में बनी रहती हैं। नए हेयर स्टाइल में एलेक्सा काफी शानदार इस बार लग रही हैं।

WWE दिग्गज ने जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर की स्टोरीलाइन का संभावित अंत बताकर सभी को चौंकाया

विंस रूसो ने जिंदर महल और मैकइंटायर की स्टोरीलाइन का अंत बता दिया। विंस ने कहा कि इसमें जीत अंत में मैकइंटायर की होगी। विंस ने आरोप लगाते हुए कहा कि WWE इनकी स्टोरीलाइन को सही से बिल्ड नहीं कर रही है। विंस की ये बात सुनकर जरूर जिंदर महल को झटका लगा होगा।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now