WWE में इस समय ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और जिंदर महल (Jinder Mahal) की राइवलरी चल रही है और इस स्टोरी से विंस रूसो (Vince Russo) खुश नहीं है। Sportskeeda Wrestling को हाल ही में विंस ने अपना इंटरव्यू दिया। विंस ने साफ कह दिया कि इस स्टोरी से कोई फायदा नहीं होगा और कोई अंत इसका नहीं निकलेगा।Steal a man's Claymore, suffer the consequences. ⚔️#WWERaw @DMcIntyreWWE @JinderMahal pic.twitter.com/O2tcucTYue— WWE (@WWE) July 13, 2021ये भी पढ़ें:WWE में छाई खुशी की लहर, दिग्गज के ऊपर हुआ जानलेवा हमला, रोमन रेंस-जॉन सीना का होगा मैच?WWE दिग्गज ने दिया बड़ा बयानदो हफ्ते पहले WWE Raw में जिंदर महल और मैकइंटायर का मैच हुआ था। ये मैच पूरा नहीं हो पाया क्योंकि मैकइंटायर के ऊपर जिंदर महल और वीर-शैंकी ने अटैक कर दिया था। जिंदर महल इसके बाद मैकइंटायर की तलवार चुराकर ले गए। इस हफ्ते जिंदर महल की बाइक मैकइंटायर ने तोड़ दी। जिंदर इसके बाद काफी गुस्से में नजर आए। विंस रूसो ने कहा,ये भी पढ़ें:-MITB में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में दखल देगा SmackDown का फेमस सुपरस्टार, बड़ा बयान देकर चौंकाया?जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर का प्रोग्राम चल रहा है। जब ये प्रोग्राम खत्म होगा तो कौन सबसे अव्वल नजर आएगा? क्या इन दोनों सुपरस्टार्स से कोई एक इंच आगे बढ़ेगा? नहीं। WWE के पास इस स्टोरी का अंत पहले से है। ड्रू यहां जीत जाएंगे। इन्हें लगता है कि वो ड्रू को बैकअप के रूप में तैयार कर रहे हैंं। ऐसा ही ये सोचते हैं और ये बिल्कुल गलत है।ये भी पढ़ें:-3 तरीके जिनसे WWE Money in the Bank में रोमन रेंस vs ऐज यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता हैविंस रूसो ने इस बार काफी कड़ा बयान दिया। उन्होंने दोनों की राइवलरी को बेकार बताया। जिंदर ने मैकइंटायर की तलवाल चुरा ली और अब मैकइंटायर इसे वापस लेंगे। इस तरह की स्टोरी से फैंस खुश नहीं होंगे। फैंस इन दोनों का मैच पहले से देखना चाहते थे। फैंस चाहते थे कि इस स्टोरी को अच्छे से बिल्ड किया जाए।"You took away my opportunity, I take away your family heirloom!"@JinderMahal has possession of @DMcIntyreWWE's sword! #WWERaw pic.twitter.com/Ru1mkkVfHB— WWE (@WWE) July 6, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!