रोमन रेंस (Roman Reigns), एक ऐसा नाम जो पिछले एक साल से केवल WWE ही नहीं बल्कि पूरे प्रो रेसलिंग वर्ल्ड पर छाया हुआ है। पेबैक (Payback) 2020 में नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद वो कई टॉप सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं।इस दौरान उनका हील किरदार लगातार सुर्खियां बटोरता आ रहा है। आपको याद दिला दें कि रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 में रेंस ने ऐज (Edge) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) को मात दी थी। अब ब्रायन का कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है, लेकिन ऐज एक बार फिर ट्राइबल चीफ को चैलेंज करने के लिए वापसी कर चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें MITB ब्रीफ़केस जीत की सबसे ज्यादा जरूरत हैमनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी में रेंस को WWE हॉल ऑफ फेमर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव करना है। इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस और ऐज के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के 3 संभावित परिणामों से आपको अवगत कराने वाले हैं।ये भी पढ़ें: WWE Money in the Bank 2021 को लेकर 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणियांसैथ रॉलिंस के दखल से रोमन रेंस WWE यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन करेंगेऐज और सैथ रॉलिंसMoney in the Bank 2021 में सैथ रॉलिंस WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए रोमन रेंस को चैलेंज करना चाहते थे, लेकिन ऐज ने वापसी कर उनसे ये मौका छीन लिया। रॉलिंस इससे खुश नहीं थे, इसलिए वो लगातार अपने प्रोमोज़ में ऐज पर तंज कस रहे हैं। ऐज एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार की भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं और Money in the Bank पीपीवी से ठीक पहले उनकी वापसी दर्शा रही है कि Summerslam में फैंस को उनका धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है।चूंकि रॉलिंस, ऐज को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलने से नाराज हैं, इसलिए वो Money in the Bank के रेंस vs ऐज मैच में दखल दे सकते हैं। इसी का फायदा उठाकर रेंस अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर पाएंगे और यही दखल Summerslam में रॉलिंस vs ऐज धमाकेदार मैच की नींव भी रख सकता है।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें MITB लैडर मैच जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिएकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!