WWE में छाई खुशी की लहर, दिग्गज के ऊपर हुआ जानलेवा हमला, रोमन रेंस-जॉन सीना का होगा मैच?

WWE
WWE

WWE के मौजूदा चैंपियन ने 40 साल के स्पेशल गेस्ट रेफरी को चारों खाने चित किया, मेन इवेंट में हुआ खतरनाक बवाल

इस हफ्ते NXT में कैरियन क्रॉस और जॉनी गार्गानो के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ। इस मैच में समोआ जो स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका में थे। क्रॉस ने सबसे पहले गार्गानो को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया और फिर उन्होंने समोआ जो के ऊपर खतरनाक तरीके से अटैक करते हुए उनकी हालत को काफी ज्यादा खराब कर दिया था।

भारतीय मूल के रेसलर जिंदर महल की बेइज्जती के बाद WWE में छाई खुशी की लहर, विंस मैकमैहन के लिए खुशखबरी

WWE Raw की व्यूअरशिप सामने आ गई है और निश्चित ही कंपनी को थोड़ी राहत मिली है। इस हफ्ते Raw की रेटिंग्स 1.609 मिलियन रही, जोकि पिछले हफ्ते के मुकाबले काफी ज्यादा है। Raw के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिलेगा और अब WWE उम्मीद करेगी कि हर हफ्ते रेटिंग्स में इजाफा ही होगा।

WWE SummerSlam 2021 के लिए जॉन सीना के प्रतिद्वंदी का नाम सामने आया, कंपनी के सबसे बड़े विलन से होगा मुकाबला?

हाल ही में एक यह न्यूज सामने आई थी कि अगस्त में जॉन सीना की नई मूवी की शूटिंग स्टार्ट होनी है और इसी वजह से वो SummerSlam को मिस कर सकते हैं। हालांकि अब जो रिपोर्ट सामने आ रही है कि उसके मुताबिक सीना और रोमन रेंस का मैच होगा और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

पूर्व दिग्गज WWE सुपरस्टार घर में आया नन्हा मेहमान, नए सदस्य के साथ पूरे परिवार की फोटो भी आई सामने

पूर्व WWE सुपरस्टार और दिग्गज मैट हार्डी हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है और पूरे परिवार की साथ में फोटो भी सामने आई है। आपको बता दें कि मैट हार्डी का यह चौथा बच्चा है और इससे पहले उनके बेटे भी हैं। मैट हार्डी इस समय AEW का हिस्सा हैं और वो काफी अच्छा कर रहे हैं।

MITB में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में दखल देगा SmackDown का फेमस सुपरस्टार, बड़ा बयान देकर चौंकाया?

बॉबी लैश्ले WWE चैंपियनशिप को कोफी किंग्सटन के खिलाफ Money in the Bank में डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच से पहले कोफी के अच्छे दोस्त और पूर्व टैग टीम पार्टनर बिग ई ने अहम बयान दिया है और इस बात को टीज किया कि वो अपने दोस्त की मदद कर सकते हैं।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment