पिछले कुछ महीनों से WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) की वापसी को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक सीना समरस्लैम (SummerSlam) 2021 के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना करेंगे। Variety ने बाद में अपनी रिपोर्ट में कहा कि नई फिल्म की शूटिंग के कारण सीना नहीं आएंगे। अब डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा है कि जॉन सीना और रोमन रेंस का मैच होगा। मैल्टजर ने ये भी कहा कि जॉन सीना की वापसी में शूटिंग की कोई दखलअंदाजी नहीं रहेगी।
ये भी पढ़ें:-शोक में डूबा WWE, बैकी लिंच ने किया जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, खतरे में रोमन रेंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप?
WWE दिग्गज जॉन सीना की वापसी कब होगी?
WWE SummerSlam 2021 का आयोजन 21 अगस्त को होगा। अभी तक कोई भी मैच इस पीपीवी के लिए कंफर्म नहीं हुआ। रोमन रेंस और जॉन सीना का मैच सबसे बड़ा मैच होगा। कई सालों से रोमन रेंस को कंपनी का फेस बनाने के लिए बहुत पुश दिया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। पिछले साल वापसी कर रोमन रेंस ने हील टर्न लिया और इसके बाद वो अभी तक चैंपियन बने हुए है।
ये भी पढ़ें:-14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन की गुमशुदगी की रिपोर्ट फेमस WWE सुपरस्टार ने दर्ज कराई, कहा- बहुत याद कर रहा हूं
रोमन रेंस के हील कैरेक्टर को अभी तक निगेटिव रिएक्शन नहीं मिला है। WWE No Mercy 2017 में रोमन रेंस और जॉन सीना का मैच हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी। अब अगर ये मैच होगा तो फिर अलग तरह का होगा क्योंकि रोमन रेंस का कैरेक्टर पूरी तरह बदल गया है।
ये भी पढ़ें:-5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें लेकर लगाई गई बड़ी उम्मीदों की वजह से उन सुपरस्टार्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था
लाइव क्राउड की वापसी इस हफ्ते हो जाएगी। कई बड़े चेहरे अब कंपनी में नजर आएंगे। जॉन सीना का भी फैंस रिंग में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जॉन सीना अगर वापसी कर रोमन रेंस को चैलेंज करेंगे तो फिर फैंस को मजा आ जाएगा।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!