WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के टैग टीम पार्टनर रिडल (Riddle) ने बड़ा खुलासा किया है। रिडल ने कहा कि उन्होंने रैंडी ऑर्टन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। रैंडी ऑर्टन इस समय WWE रॉ (Raw) में नजर नहीं आ रहे हैं और रिडल इस बात से काफी चिंता में आ गए है। रिडल ने कहा कि उन्हें डर लग रहा है। रिडल ने टैम्पा पुलिस डिपार्टमेंट में रैंडी ऑर्टन को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। Matt Riddle: Riddle has now consistently been the best thing on #WWERaw in a tag team with Randy Orton called RKBro (which doesn’t say much). He’s a main event type wrestler and him as Mr #MITB makes sense and would great a great reaction from the Texas crowd on Sunday. (1/1) pic.twitter.com/AxlKnvT2xk— Joseph Conlin (@conlin_joseph) July 12, 2021ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में मौजूद सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस समेत ढेरों बड़े नाम शामिलWWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन को लेकर रिपोर्ट हुई दर्जकुछ महीने पहले ही रैंडी ऑर्टन और रिडल ने RK-Bro नाम से टैग टीम बनाई थी। रिपोर्ट के अनुसार इस महीने के अंत में वो टाइटल पिक्चर में शामिल होने वाले हैं। इस हफ्ते Raw टॉक में रिडल गेस्ट बनकर आए। रिडल ने रैंडी ऑर्टन को लेकर कहा, ये भी पढ़ें:-5 फीमेल WWE सुपरस्टार्स और उन्होंने अपने लाइफ पार्टनर्स के AEW में डेब्यू करने पर कैसी प्रतिक्रिया दी थीमैं रैंडी ऑर्टन को बहुत याद कर रहा हूं। मैंने उनको बहुत बार कॉल किया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। उनका मेलबॉक्स भी फुल नजर आ रहा है। मुझे उन्हें लेकर काफी चिंता हो रही है। मैंने टैम्पा पुलिस डिपार्टमेंट जाकर उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने मुझसे पूछा था कि आप कौन हो। मैंने कहा कि मैं रैंडी ऑर्टन का भाई हूं। उन्होंने कहा कि आप उनके भाई नहीं है क्योंकि अंतिम नाम आपका समान नहीं है। मैंने उन्हें बहुत समझाया और कहा कि मैं ही उनका भाई हूं।ये भी पढ़ें:-WWE Raw में मौजूद सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: रैंडी ऑर्टन, एलेक्सा ब्लिस, ड्रू मैकइंटायर समेत कई दिग्गज शामिलWWE Raw में पिछले महीने अंतिम बार रैंडी ऑर्टन नजर आए थे। Money in the Bank के लिए भी रैंडी ऑर्टन को शेड्यूल नहीं किया गया है। रिडल लैडर मैच का हिस्सा होंगे लेेकिन वो इस समय काफी परेशान नजर आ रहे हैं। Calls, texts, beeps, being left on read, full voicemail inboxes... @SuperKingofBros is missing his BRO @RandyOrton. #RawTalk pic.twitter.com/iiZB9ucwda— WWE (@WWE) July 13, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!