WWE Money in the Bank 2021 को भारत में कब, कहां, कितने बजे और किस चैनल पर लाइव देखा जा सकता है?

WWE Money in the Bank के प्रसारण से जुड़़ी अहम जानकारी
WWE Money in the Bank के प्रसारण से जुड़़ी अहम जानकारी

WWE का अगला पीपीवी मनी इन द बैंक (Money in the Bank) होगा। ये ऐतिहासिक पीपीवी होगा क्योंकि लाइव क्राउड की वापसी हो जाएगी। इस पीपीवी का आयोजन 18 जुलाई (भारत में 19 जुलाई) को होगा। WWE ने मैच कार्ड भी पूरी तरह तैयार कर लिया है और बड़े मैच यहां फैंस को देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों Money in the Bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की हार होनी चाहिए और 3 कारण क्यों हार नहीं होनी चाहिए

रोमन रेंस का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ऐज के साथ होगा। बॉबी लैश्ले भी अपनी WWE चैंपियनशिप को कोफी किंग्सटन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस पीपीवी में मेंस और विमेंस लैडर मैच भी होंगे और इसमें कुछ बड़े सरप्राइज भी फैंस को देखने को मिल सकते हैं।

WWE Money in the Bank पीपीवी कब और कहां होगा ?

WWE Money in the Bank पीपीवी 18 जुलाई (भारत में 19 जुलाई) को डिकिस्स एरीना, फोर्ट वर्थ, टेक्सास में होगा। ThunderDome एरा अब खत्म हो गया तो लाइव क्राउड के बीच इस पीपीवी का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें:-WWE द्वारा रिलीज किये गए 5 सुपरस्टार्स जिन्हें नए रेसलिंग प्रमोशन में कम्पीट करने की इजाजत मिल चुकी है

WWE Money in the Bank कितने बजे और किस चैनल पर लाइव आएगा ?

WWE के बाकी इवेंट्स की तरह Money in the Bank भी भारत में लाइव आएगा। 19 जुलाई को भारतीय फैंस इसे लाइव देख सकते हैं।

19 जुलाई 2021: सुबह 5:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में लाइव

19 जुलाई 2021: सुबह 5:30 से Sony Ten 3/Ten 3 HD पर हिंदी में लाइव

भारत में इस पीपीवी का लाइव प्रसारण होगा। फैंस इस बड़े पीपीवी का ऑनलाइन भी मजा ले सकते हैं। WWE नेटवर्क पर भी फुल HD क्वालिटी में ये प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा जियो टीवी और सोनी लिव पर भी फैंस Money in the Bank पीपीवी में होने वाले एक्शन को देख सकते हैं।

इसके अलावा फैंस स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स पा सकते हैं।

WWE Money in the Bank 2021 का अबतक का मैच कार्ड

1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs ऐज (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

2- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs कोफी किंग्सटन (WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

ये भी पढ़ें:-जिंदर महल को लेकर बुरी खबर, रोमन रेंस की तारीफ में दिग्गज ने गढ़े कसीदे, WWE के मौजूदा चैंपियन ने की सगाई

4-एजे स्टाइल्स, ओमोस VS वाइकिंग रेडर्स (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

5- मेंस Money in the Bank लैडर मैच (Raw - रिकोशे, रिडल, जॉन मॉरिसन और ड्रू मैकइंटायर। SmackDown - बिग ई, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा)

6- विमेंस Money in the Bank लैडर मैच (Raw - नेओमी, असुका, एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस। SmackDown - लिव मॉर्गन, जेलिना वेगा, टमीना)

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications