WWE समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी को अब कुछ हफ्तों का समय बचा हुआ है। मैच कार्ड में कई बड़े मैच जुड़ चुके हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ऐज (Edge) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के मैच का ऐलान भी हो गया। वैसे इस मैच की उम्मीद सभी को थी क्योंकि दोनों के बीच काफी समय से घमासान चल रहा था। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने अपने माइंडगेम से ऐज को काफी परेशान किया था और अब ऐज के पास बदला लेने का बड़ा मौका होगा।🚨 @EdgeRatedR & @WWERollins will meet at #SummerSlam! 🚨 #SmackDown pic.twitter.com/NNoeYzLBsr— WWE (@WWE) August 7, 2021WWE ने ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच मैच का किया ऐलानMITB पीपीवी में रोमन रेंस के साथ ऐज का मैच हुआ था। सैथ रॉलिंस की वजह से ऐज को हार का सामना करना पड़ा था। यहां से इनकी राइवलरी की असली शुरूआत हुई थी। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ऐज ने रॉलिंस को SummerSlam के लिए चुनौती दी। रॉलिंस ने भी इस चुनौती को स्वीकार कर लिया। पिछले सात साल से रॉलिंस इस मैच का इंतजार कर रहे थे। अब ये मौका अंत में उन्हें मिल गया।SummerSlam पीपीवी इस बार जबरदस्त होगा। पहले ही कुछ बड़े चैंपियनशिप मैचों का ऐलान इस पीपीवी के लिए कर दिया गया था। जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। वहीं गोल्डबर्ग का सामना भी WWE चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले के साथ होगा। इसके अलावा Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच फैंस को देखने को मिलेगा। निकी अपना टाइटल रिया रिप्ली और शार्लेट के खिलाफ डिफेंड करेंगी।द उसोज का मुकाबला भी रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ होगा। द उसोज अपनी स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। ऐज और रॉलिंस की वजह से मैच कार्ड में अब पूरी तरह जान आ गई है। ऐज ने जब से वापसी की वो काफी गुस्से में नजर आए। अपने प्रतिद्वंदी की हालत भी उन्होंने खराब की। ऐज के खिलाफ रेंस को भी काफी मुश्किल से जीत मिली थी।अब रॉलिंस को ऐज से बचकर रहना होगा। ये मैच बहुत अच्छा होगा क्योंकि दोनों बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। फैंस भी काफी समय से इस मैच की मांग कर रहे थे। WWE ने फैंस को इस बार बड़ा सरप्राइज दिया।