WWE सुपरस्टार ऐज (Edge) अब रेसलमेनिया (WrestleMania 37) के लिए तैयार है, जिसमें उनका मैच रोमन रेंस (Roman Reigns) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। WWE बैकलैश (Backlash) के बाद ये पहला मौका है जब ऐज किसी पीपीवी में सिंगल्स मैच का हिस्सा बनने जा रहे हो। ऐज ने लगभग 10 साल पहले रिंग को छोड़ा था लेकिन पिछले साल उनकी वापसी हुई थी। अब एक बार फिर से WWE के दिग्गज सुपरस्टार रिंग में लड़ने के लिए तैयार है।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown में 10 साल बाद पहला मैच लड़ने से पहले ऐज ने अपने दुश्मन को दी चेतावनीWWE सुपरस्टार ऐज ने रियान सैटिन के पोडकास्ट में दस्तक दी और कुछ बातें की। ऐज ने ऐतिहासिक पल के बारे में बात की। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें बड़ी डील का हिस्सा होने में कैसा महसूस हो रहा है।WrestleMania की दूसरी रात वो रात होगी जब मैंने 10 साल पहले अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया थायह भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा 2 साल पहले हील बनने के लिए तैयार नहीं होने का कारण सामने आयाBREAKING:By order of @ScrapDaddyAP, it will now be @EdgeRatedR vs. @WWERomanReigns w/ @HeymanHustle vs. @WWEDanielBryan in a Triple Threat Match for the Universal Championship at #WrestleMania pic.twitter.com/veLbFoh5J1— WWE on FOX (@WWEonFOX) March 27, 2021हालांकि WWE सुपरस्टार ऐज थोड़े से नाखुश है क्योंकि कई सारे बदलाव ग्रैंड स्टेज के मेन इवेंट में हो रहे ंहै। पिछले कुछ वक्त से ऐज को SmackDown में काफी तगड़ा दिखाया जा रहा है।WWE SmackDown में ऐज ने डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस की धुनाई की थीइस हफ्ते की WWE SmackDown में ऐज का हील रुप देखने को मिला था। इस दौरान उन्होंने रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन पर जबरदस्त अटैक किया था। इतना ही नहीं ऐज ने कुछ ऑफिशियल्स पर भी अटैक कर दिया था जिसके कारण उन्हें एक हफ्ते का सस्पेंशन झेलना पड़ सकता है।यह भी पढ़ें: 39 साल के फेमस सुपरस्टार के WWE के साथ फ्यूचर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आयाTo say that @EdgeRatedR is "unhappy" about @WWEDanielBryan joining the #UniversalTitle bout at #WrestleMania would be an absolute understatement. #SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/StkWzMzTRa— WWE (@WWE) March 27, 2021अब से कुछ दिन बाद WWE WrestleMania होने वाली है जिसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होने वाला है। अब देखना होगा कि क्या दिग्गज ऐज ग्रैंड स्टेज पर खिताब जीत पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।