Superstars Not Become AEW World Champion Yet: AEW साल 2019 में अस्तित्व में आई थी और इसे WWE के टक्कर की रेसलिंग कंपनी के रूप में देखा जाने लगा था। इससे रेसलर्स को भी जबरदस्त फायदा हुआ। बता दें, WWE छोड़कर AEW में जाने वाले जॉन मोक्सली (Jon Moxley) जैसे कई रेसलर्स को वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका दिया गया। मोक्सली मौजूदा समय में भी AEW वर्ल्ड चैंपियन बने हुए हैं। हालांकि, सभी रेसलर्स की किस्मत इतनी अच्छी नहीं थी और कईयों को AEW का हिस्सा बने लंबा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक वर्ल्ड चैंपियन बनने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE छोड़कर AEW में जाने के बाद अभी तक वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका नहीं मिल पाया है।
3- पूर्व WWE सुपरस्टार क्लॉडियो कास्टगनोली बेहतर मौके की तलाश में AEW गए थे
क्लॉडियो कास्टगनोली को WWE में सिजेरो के नाम से जाना जाता था। क्लॉडियो ने इस रेसलिंग कंपनी में लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बावजूद उन्हें मेन इवेंट स्टार के रूप में पेश नहीं किया गया था। कास्टगनोली को WWE में अंतिम समय में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका जरूर मिला था लेकिन वो मुकाबला हार गए थे।
इसके बाद क्लॉडियो कास्टगनोली ने बेहतर मौके की तलाश में जून 2022 में AEW जॉइन की थी। इस रेसलिंग कंपनी में डेब्यू के काफी लंबा समय बीत जाने के बावजूद क्लॉडियो को अभी तक AEW वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनाया गया है। बता दें, कास्टगनोली इस रेसलिंग कंपनी में अभी तक पैक और व्हीलर यूटा के साथ मिलकर AEW ट्रायोज चैंपियनशिप ही जीत पाए हैं।
2- पूर्व WWE सुपरस्टार कीथ ली को AEW में कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई है
कीथ ली NXT में जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर काफी कम समय में दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गए थे। हालांकि, कीथ को मेन रोस्टर में जाने के बाद उनके टैलेंट के हिसाब से बुक नहीं किया गया इसलिए वो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे। इसके बाद ली ने WWE को अलविदा कह दिया और वो फरवरी 2022 में AEW में डेब्यू करते हुए दिखाई दिए थे।
हालांकि, कीथ ली AEW में केवल टैग टीम चैंपियनशिप जीत पाए हैं। कीथ फिलहाल चोटिल हैं और उन्हें ब्रेक पर जाने से पहले अधिकतर मैचों में जीत के लिए बुक किया जा रहा था। ली जरूर समोआ जो के खिलाफ ROH वर्ल्ड टेलीविजन चैंपियनशिप मैच हार गए थे। अब देखना रोचक होगा कि कीथ ली को वापसी के बाद आखिरकार AEW में वर्ल्ड चैंपियन बनाया जाता है या नहीं।
1- WWE दिग्गज ऐज ने अपनी मर्जी से AEW में जाने का फैसला किया था
ऐज को Royal Rumble 2020 के जरिए WWE में वापसी के बाद से ही टॉप सुपरस्टार के रूप में पेश किया गया था। आर रेटेड सुपरस्टार WWE में लगातार बड़ी स्टोरीलाइंस का हिस्सा बने रहे थे और उन्हें WrestleMania 37 को भी मेन इवेंट करने का मौका मिला था। इसके बावजूद उन्होंने 18 अगस्त 2023 को SmackDown में शेमस को हराने के बाद WWE छोड़ दी।
ऐज को AEW का हिस्सा बने हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है। दिग्गज AEW में आने के बाद दो मौकों पर TNT चैंपियन जरूर बन चुके हैं। हालांकि, उन्हें AEW वर्ल्ड चैंपियन बनाना तो दूर अभी तक उन्हें इस टाइटल के लिए मैच लड़ने का मौका भी नहीं दिया गया है। देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है।