WWE ने ऐज(edge) की इंजरी को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर दिया है। WWE बैकलैश में ऐज का मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ था। ये मैच काफी शानदार रहा हालांकि इस मैच में ऐज को हार का सामना करना पड़ा था। रैंडी ऑर्टन ने मैच के अंत में ऐज पर घातक हमला किया था। ऐज को इस मैच में इंजरी आ गई। WWE के ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक उन्हें ट्राइसेप्स में चोट लगी है। साथ ही साथ ये भी लिखा गया है कि ऐज की सर्जरी हो चुकी है और अब घर पर वो रिकवर कर रहे हैं।ये भी पढ़ें:6 साल बाद रिंग में वापसी करने वाले ऐज के दोस्त पर हुआ घातक हमला, WWE दिग्गज ने दिया धोखाBREAKING: @EdgeRatedR suffered a torn triceps as a result of injuries sustained during The Greatest Wrestling Match Ever.Edge has undergone successful surgery and is currently rehabbing at home.https://t.co/QNI7wmtnOM— WWE (@WWE) June 15, 2020ऐज का बैकलैश में हुआ था रैंडी ऑर्टन से मैचWWE दिग्गज ऐज ने इस साल रॉयल रंबल में 9 साल बाद WWE में वापसी की थी। इसके बाद रेसलमेनिया में उनका मुकाबला रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हुआ था, जिसमें उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद कुछ हफ्ते पहले ऐज ने रॉ में वापसी की और रैंडी ऑर्टन ने उन्हें बैकलैश में इस मैच के लिए चैलेंज किया था। आपको बता दें कि WWE ने ऐज और रैंडी ऑर्टन के मैच को पहले ही टेप कर लिया था। बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन और ऐज का मैच मेन इवेंट में हुआ। यह लंबा मैच था लेकिन यह उतना ही ज्यादा शानदार था।What condition could BOTH @RandyOrton and @EdgeRatedR be in following the Greatest Wrestling Match Ever? #WWEBacklash pic.twitter.com/G20GcBbHSC— WWE (@WWE) June 15, 2020WWE द्वारा ऐज और रैंडी ऑर्टन का मैच पहले कराने का फैसला सही साबित हुआ और यह एक बेहतरीन मैच था। फैंस और सुपरस्टार्स ने इस मैच की काफी तारीफ की। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स द्वारा ट्रिपल एच, द रॉक, कर्ट एंगल, बतिस्ता जैसे सुपरस्टार्स के आईकॉनिक मूव्स का भी इस्तेमाल किया। हालांकि चिंता का विषय फिलहाल ऐज के लिए है क्योंकि गंभीर चोट उन्हें आई है। अभी फिलहाल वो घर पर आराम कर रहे हैं। देखना होगा कि आने वाले समय में उनकी कब वापसी होती है। लेकिन जिस हिसाब से उन्हें चोट लगी है तो ऐसा लग रहा है कि उन्हें वापसी करने में काफी वक्त लगेगा।