Gorilla Position में हाल ही में ऐज ने अपना इंटरव्यू दिया और रेसलमेनिया 36 में रैंडी ऑर्टन के साथ होने वाले मैच को लेकर बात की। यहां पर उन्होंने खाली एरीना में होने वाले रेसलमेनिया और अपने परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी बात कही है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें रेसलमेनिया में विंस मैकमैहन हमेशा पुश देते हैं
ऐज ने कहा,
हम सभी को पता है कि एरीना खाली होगा और वहीं परफॉर्म करना है। हम इसको सफल बनाएंगे। अभी हमें ऐसा लग नहीं रहा है कि परफॉर्मेंस सेंटर में रेसलमेनिया हो रहा हैै। हम लोग इस बात पर अच्छे से विचार करेंगे। क्राउड नहीं भी रहेगा तो रैंडी ऑर्टन के साथ होने वाले मैच को अच्छे से हम शानदार बनाएंगे। हमारे लिए बड़ा चैलेंज ये है। मुझे अपने ऊपर पूरा भरोसा हैं। रैंडी के साथ मैच को हल्के में नहीं लूंगा। यहां अपना बेस्ट मैं दूंगा। मैं इस मैच के लिए काफी उत्साहित हूं। हम ऑडियंस को ला सकते हैं ऐसा मुझे पूरा भरोसा है। ऐसे मौके पहले बहुत बार आ चुके हैं। हमें पता है कि कैसे डील करना है। और इस मैच में मजा आने वाला है।
इस साल रेसलमेनिया का आयोजन 4 और 5 अप्रैल को बिना फैंस के होगा। कोरोना वायरस की वजह से पहली बार रेसलमेनिया में फैंस नजर नहीं आएंगे। रैंडी ऑर्टन और ऐज की दुश्मनी इस साल रॉयल रंबल के बाद शुरू हुई है। स्टोरीलाइन के हिसाब से देखा जाए तो अभी तक का ये सबसे शानदार मैच होगा। फैंस इस मैच के लिए काफी उत्साहित है। हालांकि फैंस एरीना में जाकर इस बार इस शो का मजा नहीं ले पाएंगे। ऐज ने भी रैंडी ऑर्टन को चुनौती पेश कर दी है। देखना होगा कि ये मैच कितना सफल हो पाता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
Published 23 Mar 2020, 14:25 IST