10 साल बाद SmackDown में शानदार मैच लड़ने के बाद WWE दिग्गज ऐज की भावुक प्रतिक्रिया सामने आई

ऐज
ऐज

इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में स्पेशल रिंग एंफोर्सर के ऐज (Edge) और जे उसो (Jey Uso) के बीच मैच को बुक किया गया था। ऐज ने 10 साल बाद स्मैकडाउन(SmackDown) में कोई मैच लड़ा और उन्होंने जबरदस्त अंदाज में जे उसो को स्पीयर देते हुए इस मैच को जीत लिया। हालांकि रोमन रेंस ने एकदम से रिंग में आकर ऐज को खतरनाक स्पीयर दे दिया था। रोमन रेंस (Roman Reigns)ने इसके बाद डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) को भी शानदार स्पीयर दिया। इतने सालों बाद ब्लू ब्रांड में मैच को लेकर अब ऐज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए

ऐज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

ऐज और रोमन रेंस का मुकाबला Wrestlemania 37 के लिए तय किया गया है लेकिन इससे पहले सभी की नजरें Fastlane में होने वाले रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के मैच पर लगी हैं। ऐज इस मैच में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। ब्लू ब्रांड में जीत के बाद ऐज ने कहा,

ये भी पढ़ें:8 WWE सुपरस्टार्स जो फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और उनका पसंदीदा क्लब कौन सा है

मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैं अपनी पुरानी चीजें याद कर रहा था। मेरी सांस अब खास तरह से चल रही है क्योंकि ऐसा लग रहा है मैं अपने घर आ गया हूं। मुझे इस चीज की जरूरत भी थी। WrestleMania में मेरा मुकाबला किसके साथ होता है मुझे फर्क नहीं पड़ता है। मैं डेनियल ब्रायन की भी बहुत इज्जत करता हूं। मैं उनकी क्षमता का भी बहुत कायल हूं। वो हर चीज डिजर्व करते हैं। अगर ब्रायन के साथ मेरा मुकाबला होता है तो फिर ये भी अच्छी बात है। इस समय जो चीजें चल रही है मैं चाहता हूं कुछ ऐसे ही सब चलते रहे। मैं अपने करियर के ऐसे पड़ाव में हूं जहां मैं कुछ भी कर सकता हूं।

SmackDown में ऐज ने अपना अंतिम मैच 28 मार्च 2011 को लड़ा था। ड्रू मैकइंटायर के साथ ही ऐज का मैच हुआ था और उन्होंने आसानी से जीत हासिल कर ली थी। ऐज इस बार काफी खुश नजर आए और उनका लगातार प्रदर्शन भी जारी है।

यह भी पढ़ें: WWE पर फूटा दिग्गज का गुस्सा, रोमन रेंस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, 129 किलो का सुपरस्टार बनेगा यूनिवर्सल चैंपियन?

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment