WrestleMania 37 से पहले 47 साल के WWE दिग्गज ने लिया हील टर्न, रोमन रेंस के मैच में हुआ बड़ा बदलाव?

रोमन रेंस(Roman Reigns)
रोमन रेंस(Roman Reigns)

WWE फास्टलेन(Fastlane) पीपीवी में रोमन रेंस(Roman Reigns) ने डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर ली लेकिन ये जीत उन्हें ऐज की वजह से मिली। इस मैच में WWE दिग्गज ऐज(Edge) स्पेशल एंफोर्सर की भूमिका निभा रहे थे और मैच के अंत में उन्होंने हील टर्न भी ले लिया। WWE ने रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 से पहले ऐज का हील टर्न करा कर फैंस को एकदम से चौंका दिया है।

ये भी पढ़ें: WWE Fastlane में 2 दोस्तों के बीच हुआ 'खूनी' मैच, दोनों ने एक दूसरे को मार-मारकर किया अधमरा

WWE दिग्गज ऐज ने किया कारनामा

WWE दिग्गज ऐज ने इस बार अपना असली रूप फैंस के सामने आखिरकार रख ही दिया है। मैच के अंत में डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस के ऊपर उन्होंने चेयर से हमला किया और रिंग से चले गए। रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन का मैच काफी मजेदार चल रहा था और इसमें जे उसो ने पहले खलल डाल दिया था। इसके बाद डेनियल ब्रायन ने गलती से चेयर से ऐज के ऊपर हमला कर दिया था। मैच के अंत में डेनियल ब्रायन का पलड़ा पूरी तरह भारी हो गया था और रोमन रेंस की हालत खराब हो गई थी। ऐज ने आकर डेनियल ब्रायन पर पहले हमला किया और फिर रोमन रेंस के ऊपर हमला किया।

ऐज के हमले से डेनियल ब्रायन पस्त हो गए थे और इसका फायदा रोमन रेंस ने उठाया था।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए

यह भी पढ़ें:91 दिन बाद द फीन्ड ने 'अधजले' शरीर के साथ WWE में वापसी कर रिंग में मचाया बवाल, दुश्मन की हालत हुई खराब

डेनियल ब्रायन ने इस बार रोमन रेंस की हालत खराब कर दी और यहां से ऐसा लग रहा है कि उन्हें एक मौका और भी मिलेगा। WrestleMania 37 को लेकर अब जद्दोजहद शुरू हो गई है और ऐसा लग रहा है कि वहां ट्रिपल थ्रेट मैच जरूर होगा। ऐज ने अब डेनियल ब्रायन से भी पूरी तरह दुश्मनी मोल ले ली हैं और हील टर्न भी ले लिया है। रोमन रेंस और ऐज के मैच में अब बड़ा बदलाव कुछ ही हफ्तों में देखने को मिल सकता है। इनके साथ डेनियल ब्रायन भी शामिल हो सकते हैं और ये बहुत बड़ी बात होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links