ऐज (Edge) ने पिछले साल WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) में वापसी की थी और इसके बाद उनकी दुश्मनी रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के साथ देखने को मिली थी। दोनों के बीच रेसलमेनिया (WrestleMania 36) में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला था। इसके बाद दोनों के बीच एक बार फिर WWE के बैकलैश (Backlash) पीपीवी में मैच देखने को मिला था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐज ने बताया था कि वो दोनों के बीच दूसरे मुकाबले के लिए काफी उत्साहित थे क्योंकि वो रेसलिंग करना चाहते थे।ये भी पढ़ें:- SmackDown के खराब एपिसोड और रोमन रेंस के ऊपर हुए अटैक के कारण WWE को हुआ बहुत बड़ा नुकसानऐज एक WWE हॉल ऑफ फेमर है और रैंडी ओर्टन को भी भविष्य में इसी तरह का सम्मान मिलेगा। दोनों की जबरदस्त दुश्मनी के पहले वो एक समय पर दोस्त थे और टैग टीम में काम करते थे। खैर, दोनों वर्ल्ड चैंपियंस भी रहे हैं। ViBe and Wrestling को दिए एक इंटरव्यू में ऐज ने ऑर्टन के खिलाफ Backlash में होने वाले मैच को लेकर अपनी मानसिकता के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने मैच को लेकर अपने अनुभव के बारे में भी बताया। मैच के दौरान दिग्गज को ट्राइसेप में बुरी तरह चोट लगी थी और इसके चलते उन्हें रिंग से दुरी बनानी पड़ी। ऐज ने कहा,"इसके बाद हम Backlash में गए और मैं इसके लिए काफी ज्यादा उत्साहित था। सिर्फ वहां जाकर रेसलिंग करने के लिए। मैं सिर्फ यही करना चाहता था। मैं वहां जाकर रेसलिंग होल्ड्स लगाना चाहता था और इसे सबसे अच्छे तरीके से करने की कोशिश करना चाहता था। चोटिल नहीं होना चाहता था लेकिन फिर यही हुआ।"Will @EdgeRatedR vs. @RandyOrton at #WWEBacklash be THE greatest wrestling match ever? https://t.co/zsycDlf5WD— WWE (@WWE) May 19, 2020ये भी पढ़ें:- दिग्गज फुटबॉलर ने अचानक से जीती WWE की फेमस चैंपियनशिप, जॉन सीना के फैन हराकर रचा इतिहासऐज ने बताया था कि वो अपने आप को लिमिट तक लेकर गए थे और इसी वजह से मैच बेहतर बना था। WWE ने इसे "द ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर" नाम दिया था। दोनों ऑर्टन और ऐज ने अपना पूरा जोर लगाया और हाइप के अनुसार प्रदर्शन करने की कोशिश की।ऐज चोट के कारण WWE से 7 महीने तक दूर रहे थेऐजऐज ने 45 मिनट के लंबे मैच के बाद बताया था कि उन्हें चोट लग गई है। साथ ही दिग्गज ने बताया था कि वो वापसी के बाद ऑर्टन से बदला लेंगे। उन्होंने Royal Rumble 2021 में वापसी की और रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज की। इसके अलावा Raw के अगले एपिसोड में दिग्गज ने वाईपर को हराकर अपना बदला पूरा किया। अब ऐज WrestleMania 37 को मेन इवेंट करने वाले हैं।BREAKING: @EdgeRatedR suffered a torn triceps as a result of injuries sustained during The Greatest Wrestling Match Ever.Edge has undergone successful surgery and is currently rehabbing at home.https://t.co/QNI7wmtnOM— WWE (@WWE) June 15, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।