पिछले कुछ दिनों में जॉन सीना के लिए इस साल अप्रैल में होने वाले रैसलमेनिया 35 पर कई सारे मैचों की संभावनाएं व्यक्त की गई हैं। WWE की वेबसाइट पर हुए पोल में वेल्वेटीन ड्रीम, डेनियल ब्रायन और कुछ अन्य सुपरस्टार्स सीना के संभावित विपक्षी के रूप में लिस्टेड हैं।Prowrestling.com ने इलायस के ट्वीट लगाकर एक स्टोरी चलाई थी जिसमें बताया गया था कि इलायस अपने पुराने दुश्मन सीना के खिलाफ रैसलमेनिया 35 पर मुकाबला करने की संभावना में हैं। जब इलायस हील थे तो उनका सीना के साथ फ्यूड था लेकिन जब भी उनका सामना सीना से हुआ उन्हें हार झेलनी पड़ी। चाहे यह रॉ के किसी एपिसोड की बात हो या फिर किसी शो पर इलायस हमेशा पीछे ही रहे।John needs to learn the universal truth..He’s destroyed my Christmas, Rumble, Wrestlemania, China, Australia, and countless other moments..2 generational talents..MusicAudiencePhilosophyNever Give Up v Walk With EliasChoose your side. My moment is coming.. https://t.co/j80f8gNfWd— Elias (@IAmEliasWWE) January 19, 2019इसके बाद से वह बेबीफेस बन गए लेकिन फिर भी ऐसा लगता है कि वह सीना के खिलाफ मुकाबला लड़ना चाहते हैं। अप्रैल में होने वाले शो ऑफ शोज के लिए इलायस के पास कोई पार्टनर नहीं है और सीना अभी भी एक्टिव रैसलर हैं तो शायद इसीलिए एलियास अपना नाम आगे कर रहे हैं।Prowrestling.com की रिपोर्ट ने अपनी उस स्टोरी में मेंशन किया है जो उन्होंने चलाई थी और उसमें रैसलमेनिया 35 पर सीना के संभावित विपक्षियों का WWE का वीडियो था। इन संभावित विपक्षियों में ब्रान स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर, रे मिस्टेरियो, ब्रॉक लैसनर और वेल्वेटीन ड्रीम जैसे सुपरस्टार्स शामिल थे।कुछ अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक बीती रात खुलासा हुआ कि डेनियल ब्रायन और सीना के बीच WWE चैंपियनशिप मुकाबले पर भी कंपनी के ऑफिशियल्स विचार कर रहे हैं। रैसलमेनिया सीजन लगातार माहौल बना रहा है और इलायस ने भी 'मेरा समय आ रहा है' कहकर सीना के खिलाफ मुकाबले के लिए अपना नाम सामने कर दिया है।ऐसा लगता है कि इस साल रैसलमेनिया पर जॉन सीना के खिलाफ मुकाबला हासिल करना लोगों के लिए द अंडरटेकर को एक बड़े मुकाबले में चैलेंज करने का नया वर्जन हो गया है।Get WWE News in Hindi here