Elimination Chamber 2019: भारत में कब, कितने बजे और किस चैनल पर लाइव आएगा ?

Enter caption

रॉयल रंबल के बाद WWE यूनिवर्स की नजरें एलिमिनेशन चैंबर पे-पर-व्यू पर आकर टिक गई हैं। इस पे-पर-व्यू के बाद रैसलमेनिया 35 के कई बड़े मैचों को लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी। सभी WWE रैसलर यहां जीत हासिल कर रैसलमेनिया से पहले मनोवैज्ञानिक जीत पाना चाहेंगे।

WWE एलिमिनेशन चैंबर पे-पर-व्यू कब और कहां होगा ?

साल 2019 का दूसरा पे-पर-व्यू एलिमिनेशन चैंबर 17 फरवरी (भारत में 18 फरवरी) को टैक्सस के टोयोटा सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। एक एलिमिनेशन चैंबर मैच मेंस रैसलरों के लिए जबकि दूसरा मैच विमेंस रैसलरों के लिए होगा।

एलिमिनेशन चैंबर पे-पर-व्यू कितने बजे और किस चैनल पर लाइव आएगा ?

18 फरवरी, 2019: सुबह 5:30 से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश में लाइव

18 फरवरी, 2019: सुबह 5:30 से Sony Ten 3/Ten 3 HD पर हिंदी में लाइव

टीवी के अलावा एलिमिनेशन चैंबर को ऑनलाइन कहां देखा जा सकता है ?

एलिमिनेशन चैंबर भारत में लाइव दिखाया जाएगा। जो भी लोग किसी भी कारण से टीवी पर लाइव नहीं देख पाएंगे, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब कर शो का फुल HD क्वालिटी में आनंद ले पाएंगे। WWE नेटवर्क पर सब्सक्राइब करने पर आपको 1 महीने का फ्री ट्रायल भी मिलेगा। इसके अलावा फैंस JIO TV की ऐप पर जाकर भी शो को सुबह से लाइव देख पाएंगे।

स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम एलिमिनेशन चैंबर की लाइव कमेंट्री अपने फैंस के लिए लेकर आएगी, जहां आप शो से जुड़ी पल-पल की जानकारी और तकनीकी पहलूओं को आसान भाषा में समझ पाएंगे।

एलिमिनेशन चैंबर का अब तक का मैच कार्ड:

-एजे स्टाइल्स vs कोफी किंग्सटन vs जैफ हार्डी vs रैंडी ऑर्टन vs समोआ जो vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप एलिमिनेशन चैंबर मैच)

-साशा बैंक्स, बेली vs नाया जैक्स, टैमिना स्नूका vs कार्मेला, नेओमी vs मैंडी रोज़, सोन्या डेविल vs बिली के, पेटन रॉयस vs लिव मॉर्गन, साराह लोगन (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

-द मिज़, शेन मैकमैहन vs द उसोज़ (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

-बडी मर्फी vs अकीरा टोजावा (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)- किकऑफ मैच

-रोंडा राउजी़ vs रूबी रायट (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)

-बॉबी लैश्ले, लियो रश vs फिन बैलर (हैंडीकैप मैच)

-ब्रॉन स्ट्रोमैन vs बैरन कॉर्बिन (नो डिसक्वालीफिकेशन मैच)

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं